The Lallantop

ANI ने यूट्यूबर Mohak Mangal पर मानहानि का केस ठोका, कुणाल कामरा का नाम क्यों लिया?

यह मुकदमा मोहक के वीडियो “Dear ANI” के खिलाफ दायर किया गया है, जिस पर अब तक 5.5 मिलियन व्यूज़ आ चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
मोहक मंगल ने अपने यूट्यूब चैनल पर ANI के खिलाफ वीडियो शेयर किया था.

ANI मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने यूट्यूबर मोहक मंगल के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. ANI का आरोप है कि मोहक का हाल ही में पोस्ट किया गया यूट्यूब वीडियो उनकी न्यूज़ एजेंसी के खिलाफ ‘अपमानजनक और बदनाम’ करने वाला है. यह मुकदमा मोहक के वीडियो “Dear ANI” के खिलाफ दायर किया गया है, जिस पर अब तक 5.5 मिलियन व्यूज़ आ चुके हैं.

Advertisement

इसके साथ ही, इस वीडियो को X पर शेयर करने के लिए कॉमेडियन कुणाल कामरा, AltNews के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर और कुछ अज्ञात लोगों को भी इस मुकदमे में शामिल किया गया है.

LiveLaw की रिपोर्ट के मुताबिक ANI का आरोप है कि वीडियो में मोहक मंगल ने यह आरोप लगाया है कि ANI अपने कॉन्टेंट पर कॉपीराइट लागू करने के नाम पर लोगों को ‘ब्लैकमेल’ कर रही है और उनसे ‘जबरन वसूली’ कर रही है. वीडियो में लोगों से ANI की सभी सेवाओं को अनसब्सक्राइब करने की अपील की गई है. आरोप लगाया गया है कि मोहक ने ANI के साथ हुई बातचीत को गलत तरीके से पेश किया है और इसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का भी इस्तेमाल किया गया है, ताकि एजेंसी और उसके कर्मचारियों की छवि खराब की जा सके. ANI का कहना है कि यह वीडियो उसकी प्रतिष्ठा, विश्वसनीयता और ब्रांड पर एक ‘जानबूझकर किया गया हमला’ है.

Advertisement

ANI का यह भी आरोप है वीडियो के थंबनेल में उसका लोगो और ट्रेडमार्क बिना अनुमति के दिखाया गया है और यह सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक कैप्शन के साथ वायरल हो रहा है. न्यूज़ एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया कि कुणाल कामरा, मोहम्मद जुबैर और अन्य लोगों ने इस वीडियो को शेयर करके ANI और उसके संस्थापकों के खिलाफ झूठी और अपमानजनक बातें फैलाई हैं.

ANI का कहना है कि इस वीडियो के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत निंदा, गाली-गलौज और बदनाम करने वाले मैसेज मिल रहे हैं, जिससे उनकी साख और बिज़नेस को नुकसान हुआ है. उसने अदालत से अनुरोध किया है यह वीडियो तुरंत हटवाया जाए, मोहक मंगल को ANI का लोगो या ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने और ANI के खिलाफ कोई और झूठा, भ्रामक या अपमानजनक कॉन्टेंट बनाने या साझा करने से रोका जाए.

न्यूज़ एजेंसी ने कहा है कि कामरा, जुबैर और अन्य अज्ञात लोगों को भी ANI के खिलाफ कोई मानहानि संबंधी सामग्री पोस्ट करने से रोका जाए.

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: ANI Controversy: यूट्यूबर मोहक मंगल समेत कुणाल कामरा और जुबैर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज

Advertisement