दक्षिण कोरिया में भारतीय समुदाय के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के दौरान, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ बातचीत कर रहे हैं और कम से कम पिछले पांच दशकों से अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का प्रयास कर रहे हैं. एक ही समय में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद, यदि आप दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को देखें, तो वे एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. 2008 के मुंबई हमलों में, 166 लोग मारे गए थे, जिनमें से 26 अलग-अलग राष्ट्रीयताओं के थे. जब 2016 में उरी और पठानकोट हमले हुए, तो पाकिस्तान संयुक्त जांच चाहता था. हमने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया. लेकिन जब आप पाकिस्तान के प्रति प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं, तो यह एक चोर को खुद की चोरी की जांच करने का विशेषाधिकार देने जैसा है. भारत ने जो किया वह दृढ़ संकल्प था, फिर भी प्रतिक्रिया में सम्मानित था. क्या कहा है अभिषेक ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो
साउथ कोरिया में अभिषेक बैनर्जी ने पाकिस्तान को तगड़ा धो दिया
अभिषेक बैनर्जी ने कहा कि जब 2016 में उरी और पठानकोट हमले हुए, तो पाकिस्तान संयुक्त जांच चाहता था. हमने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement