
कानपुर से बोल रहे हैं अन्नू अवस्थी. इसी पंच के साथ अन्नू काफी फेमस हुए.
ये पोस्टर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस खूब शेयर कर रहे हैं. कैप्शन भी दे रहे हैं ‘कि यहां इनकी ही मर्ज़ी चलेगी’. वैसे अन्नू अवस्थी का पूरा नाम अनूप अवस्थी है. वो बस फेमस अन्नू अवस्थी के नाम पर हुए हैं. अन्नू अवस्थी के वीडियोज़ फेसबुक, वॉट्सअप और यूट्यूब पर लोग ढूंढ-ढूंढ कर देखते हैं. कोई खास वजह नहीं होती है, बस कनपुरिया अंदाज में बातें करते हैं जिसे देखकर लोगों को खूब मज़ा आता है.
अब ये कितने फेमस हैं इस बात का अंदाजा आप इस तरह से लगाइये कि देशभर के लोग इनके वीडियोज़ को देखते हैं. अन्नू अवस्थी के यूट्यूब चैनल पर 35 हज़ार से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं. इनके वीजियोज़ के व्यूज़ लाखों में होते हैं.
अब अन्नू अवस्थी की पॉपुलैरिटी की वजह से ही उन्हें बिगबॉस का बुलावा आया था. कानपुर से दिल्ली भी आए थे, लेकिन बात उनकी बन नहीं पाई थी. अन्नू अवस्थी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगाइये कि कई लोग यूट्यूब पर अन्नू अवस्थी के नाम का इस्तेमाल करके वीडियोज़ बनाते हैं. यानी कि अन्नू अवस्थी को कॉपी करते हैं.