सोशललिस्ट सीजन 2 का यह पहला एपिसोड है. सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में आशीष मिश्रा शो के नए फॉर्मेट के बारे में बात करते हैं. हम पारले-जी के नए पैकेट और दूरदर्शन नेशनल के हटाए गए कव्वाली ट्वीट के बारे में भी बात करते हैं. डीएमआरसी का मजाक उड़ाते हुए वायरल ट्वीट. सलमान खान की अपने फैन समीर के साथ पोज देते हुए तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. स्टार के जन्मदिन पर सलमान से मिलने के लिए समीर जबलपुर से पांच दिनों तक साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचे. ट्विटर पर साजिद खान, सावित्री बाई फुले और सुप्रीम कोर्ट भी ट्रेंड करता नजर आया. देखिए वीडियो.
सोशललिस्ट: Social List फिर हुआ शुरू, बदले बिस्किट और DD के गायब ट्वीट का क्या सच निकला?
ट्विटर पर साजिद खान, सावित्री बाई फुले और सुप्रीम कोर्ट भी ट्रेंड करता नजर आया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement