The Lallantop

सिख पुलिस अफसर को 'खालिस्तानी' बोला, BJP नेताओं के खिलाफ किस धारा में FIR हुई?

West bengal के Sandeshkhali (संदेशखाली) में एक सिख IPS अधिकारी से BJP नेता ने कथिततौर पर खालिस्तानी कहा. इसे लेकर काफी बवाल हुआ, वीडियो भी सामने आया, अब पुलिस ने एक्शन लिया है.

post-main-image
IPS अधिकारी जसप्रीत सिंह (फोटो- इंडिया टुडे)

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali) में बवाल जारी है. इस बीच कुछ BJP नेताओं पर एक सिख पुलिस अधिकारी (Sikh Police Officer) के लिए अपमानजनक बात कहने के आरोप लगे हैं. अब पुलिस ने अज्ञात BJP नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि उन्होंने एक मार्च के दौरान IPS अधिकारी जसप्रीत सिंह (Jaspreet Singh) को 'खालिस्तानी' बोल दिया था.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना से जुड़ा एक वीडियो 20 फरवरी को शेयर किया और लिखा,

BJP की विभाजनकारी राजनीति ने संवैधानिक सीमाओं को बेशर्मी से लांघ दिया है. BJP के हिसाब से पगड़ी पहनने वाला हर व्यक्ति खालिस्तानी है. मैं हमारे सिख भाइयों और बहनों की प्रतिष्ठा को कमजोर करने के इस दुस्साहसिक प्रयास की कड़ी निंदा करती हूं. हम सख्त कानूनी कदम उठाएंगे.

जसप्रीत सिंह 2016 बैच के IPS अफसर हैं. वो फिलहाल पश्चिम बंगाल पुलिस में विशेष अधीक्षक (इंटेलिजेंस) के पद पर तैनात हैं.

घटना से जुड़ा एक वीडियो पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी शेयर किया था. लिखा, 

हमारे एक अधिकारी को राज्य के विपक्ष के नेता ने 'खालिस्तानी' कहा. उनकी 'गलती' बस इतनी है कि वो एक सिख हैं और एक पुलिस अधिकारी भी हैं जो कानून लागू करने की कोशिश कर रहे थे? ये टिप्पणी जितनी दुर्भावनापूर्ण और नस्लीय है, उतनी ही सांप्रदायिक रूप से भड़काने वाली भी है. ये एक आपराधिक कृत्य है. हम किसी व्यक्ति की धार्मिक पहचान और विश्वास पर हमले की निंदा करते हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को हिंसा करने और कानून तोड़ने के लिए उकसाना है.

अज्ञात BJP नेताओं के खिलाफ 23 फरवरी को IPC की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादा), 505 (2) (वर्गों के बीच दुश्मनी, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) और धारा-34 (कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. 

ये भी पढ़ें- Sandeshkhali: बंगाल में दूसरे दिन भी विरोध-आगजनी जारी, गांववालों ने TMC पर नए आरोप लगाए

इधर, BJP ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी संदेशखाली  के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं और इसलिए इस बात को हवा दे रही हैं.

वीडियो: संदेशखाली विवाद के बीच बंगाल के इस BJP नेता पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार किया