The Lallantop

फैन्स के आगे झुके सलमान, 'गंगा राम' को बंद कर दिया!

Sikandar के बाद Salman Khan के फैन्स उनसे मिलने पहुंचे थे. वहां उन्होंने सलमान से कहा था कि उन्हें Kabir Khan और Ali Abbas Zafar जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहिए.

post-main-image
सलमान और संजय ने इस फिल्म को अनाउंस भी कर दिया था.

Salman Khan की पिछली रिलीज़ Sikandar बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली. फैन्स ने भी फिल्म को लताड़ा. इसी दौरान खबर उड़ने लगी कि सलमान और Sanjay Dutt मिलकर Ganga Ram नाम की फिल्म बनाने वाले हैं. ये एक मसाला एक्शन फिल्म होगी जहां सलमान के किरदार का नाम गंगा होगा और संजय दत्त राम का रोल करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जून या जुलाई 2025 से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. मगर बॉलीवुड हंगामा की हालिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने इस फिल्म को शुरू होने से पहले ही डिब्बाबंद कर दिया है. उसकी वजह है कि उनके फैन्स इस फिल्म से खुश नहीं थे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने इस बारे में बताया,

जब फैन्स ने सुना कि सलमान एक फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम 'गंगा राम' है, तो वो नाराज़ हो गए. ये खबर सलमान की फिल्म 'सिकंदर' के रिलीज़ होने के कुछ दिन बाद आई थी, जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. फैन्स को डर था कि 'गंगा राम' भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरेगी और इससे सलमान खान के स्टारडम को और नुकसान हो सकता है. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया.

सलमान खान को फैन्स की प्रतिक्रिया के बारे में पता चला. 'सिकंदर' के रिलीज़ होने के कुछ दिन बाद उन्होंने अपने कुछ फैन्स से मुलाकात भी की. फैन्स ने इस फिल्म को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की और सलमान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वो उनकी बातों पर ध्यान देंगे. कुछ दिनों बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर रखने का फैसला किया. अब वो कबीर खान, अली अब्बास ज़फर, सूरज बड़जात्या जैसे फिल्ममेकर्स की स्क्रिप्ट्स देख रहे हैं.

बता दें कि अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में खबर आई थी कि सलमान के कुछ फैन्स उनसे मिलने पहुंचे थे. फैन्स ने सलमान से दरख्वास्त की कि वो कबीर खान और अली अब्बास ज़फर जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम करें, जिन्होंने पहले भी सलमान को ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. साथ ही ये सलाह दी कि उन्हें ‘गंगा राम’ जैसी फिल्म नहीं करनी चाहिए. उन्हें ऐसी फिल्में करने की ज़रूरत है जो उनके स्टारडम के साथ इंसाफ करें. बताया जा रहा है कि सलमान ने फैन्स की बात को ध्यान से सुना. उस पर विचार किया. उसके बाद ही उन्होंने ‘गंगा राम’ को बंद करने का फैसला लिया है.

अब वो दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगे. हाल ही में खबर आई थी कि सलमान 2020 के गलवान वैली संघर्ष पर बनने वाली फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को 'शूटआउट एट लोखंडवाला’ फेम अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर सकते हैं. हालांकि अभी इस फिल्म को कंफर्म नहीं किया गया है.    
 

वीडियो: सलमान की अगली फिल्म गलवान घाटी विवाद पर