हमारे देश में हम नाम रखते हैं अपने धर्म या जाति से, पर उसके पास इनमें से कुछ नहीं था.फिर जलते हुए टैंकर के सामने से दीपिका पादुकोण चलती हुई आती हैं, और कहती हैं कि यहां तक कि उसके पास कोई नाम रखने वाला भी नहीं था. अगर कुछ था तो बस यही एक देश, इंडिया. फिर जैसा कि रणवीर सिंह ने कहा है, ‘अक्खा पब्लिक को मालूम है कि कौन आने वाला है’. शाहरुख कहते हैं कि उसने अपने देश को ही अपना धर्म मान लिया, और देश की रक्षा को अपना कर्म. आगे शाहरुख कहते हैं कि उसका नाम जानने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा. टीज़र में हमें उनका क्लियर लुक देखने को नहीं मिलता. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ एक स्पाई एजेंट की कहानी है जो अपने देश को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. 2018 में आई ‘ज़ीरो’ के बाद लंबे समय से शाहरुख की फिल्म का इंतज़ार हो रहा था. फिर खबर आई थी कि वो ‘पठान’, एटली की फिल्म, और राजकुमार हिरानी के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. इन तीनों प्रोजेक्ट्स में से अब ‘पठान’ की रिलीज़ डेट आ गई है. शाहरुख, दीपिका और जॉन के अलावा सलमान खान का नाम भी फिल्म से जुड़ा है. उन्होंने खुद कंफर्म किया था कि वो ‘पठान’ में कैमियो करने वाले हैं. 25 जनवरी, 2023 को आने वाली ‘पठान’ को मुंबई समेत दुबई और स्पेन में भी शूट किया गया था.
शाहरुख की 'पठान' कब रिलीज़ होगी, आखिरकार पता चल गया है!
फिल्म में सलमान भी कैमियो करने वाले हैं.
Advertisement

2018 में आई 'ज़ीरो' के बाद अब फाइनली शाहरुख की फिल्म आ रही है. पहली फोटो - ट्विटर, दूसरी फोटो - थम्स अप कमर्शियल से स्क्रीनशॉट
शाहरुख खान के फैन्स के लिए गुड न्यूज़ है. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘पठान’ की रिलीज़ डेट आ गई है. शाहरुख ने एक मिनट लंबा टीज़र वीडियो रिलीज़ कर डेट अनाउंस की. शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये प्रोजेक्ट हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ होगा.
टीज़र के शुरुआत में जॉन अब्राहम दिखाई देते हैं, अपनी दो फेवरेट चीज़ों के साथ, एक बाइक और भारत का झंडा. उनका किरदार कहता है,
Advertisement
Advertisement
Advertisement