The Lallantop

"धुरंधर के सेट पर हमसे बात नहीं करते थे अक्षय खन्ना"

'धुरंधर' में डोंगा का रोल करने वाले नवीन कौशिक ने रणवीर को दोस्त बताया, मगर अक्षय को नहीं.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर 2' 19 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है.

Dhurandhar में Ranveer Singh और Akshaye Khanna के काम की लगातार तुलना हो रही है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि अक्षय ने रणवीर को बुरी तरह ओवरशैडो कर दिया. अब इस मसले पर ‘धुरंधर’ में उनके को-स्टार रहे Navee Kaushik ने बात की. साथ ही उन्होंने सेट पर दोनों एक्टर्स के बर्ताव पर भी चर्चा की. कौन घुलता-मिलता था? कौन दूरी बनाए रखता था? वो मसले पर भी खुल कर बोले. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट पर नवीन कौशिक ने कहा,

"सेट पर हर वक्त शोर होता था. मगर अक्षय सर उस शोर में शामिल नहीं होते थे. वो अपने कैरेक्टर में ही रहते थे. क्योंकि उन्हें मालूम था कि उन्हें क्या लाना है स्क्रीन पर. रणवीर सिंह हमेशा हमारे साथ दोस्तों जैसे रहते थे. वहीं अक्षय सर एक दूरी बनाए रखते थे. दिलचस्प बात यह है कि शॉट शुरू होने के बाद जो होता था, वही असल शॉट ओके होने के बाद भी दिखता था. फिल्म में रहमान गैंग के सभी लोग एक साथ बैठे हंसते-खेलते थे. मगर रहमान डकैत इस सब में शामिल नहीं होता था. ऑफस्क्रीन भी कुछ ऐसा ही होता था."

Advertisement

'पद्मावत' के समय रणवीर भी इसी तरह ख़ामोश रहते थे. शूटिंग के बाद अपने किरदार के अग्रेशन को घर भी ले जाते थे. उन्होंने डिप्रेशन की बात भी स्वीकारी थी. क्या अक्षय की ये चुप्पी भी मेथड एक्टिंग की कोशिश थी. इस पर नवीन ने कहा,

"कई लोग इसे एक डिफेंस मैकेनिज्म बना लेते हैं. मुझसे बात करने मत आओ. मिलने मत आओ मुझसे. अक्षय सर थोड़ा कम बोलते हैं, मगर हमेशा चुप नहीं रहते थे. मेथड एक्टिंग तो मैं नहीं कहूंगा. मगर हां, वो पूरे वक्त ये सोचने के प्रोसेस में होते थे कि ये सीन वो कैसे करने वाले हैं. हालांकि किरदार में रणवीर भी रहे. मगर टेक के बाद वो तुरंत रणवीर बन जाते थे. हम्ज़ा का किरदार रणवीर के असल किरदार से बिल्कुल उलट है. रणवीर की ऊर्जा उफ़ान मारती है. वो कहीं किसी की टांग खींच रहे हैं. कहीं मज़ाक कर रहे हैं. चुहलबाज़ी हो रही है. बच्चे जैसा उत्साह और जिज्ञासा है रणवीर में. उनमें वो एटिट्यूड नहीं है कि मैं तो सुपरस्टार हूं. 10-20 हिट फिल्में दे चुका हूं. मुझे कोई क्या सिखाएगा! बल्कि रणवीर तो एक-एक शॉट के लिए आदित्य से पूछते थे. आदित्य ऐसा कर लूं? वैसा कर दूं?"

रणवीर और अक्षय से दोस्ती के बारे में नवीन ने कहा,

Advertisement

“सेट पर मेरे इक्वेशन दोनों के साथ अच्छे रहे. मगर मैं ये नहीं कह सकता कि वो दोनों मेरे दोस्त हो गए हैं. रणवीर के साथ हमेशा लगा कि वो दोस्त हैं. अक्षय सर हमेशा अपना डिस्टेंस रखते थे. हम गप्पे मार रहे होते थे. मगर वो दूर बैठे रहते थे. हालांकि बात करने जाएं, तो बड़े अच्छे से करते थे.”

नवीन ने रणवीर और अक्षय खन्ना की तुलना, जो लोग कर रहे हैं, उस पर भी बात की. उनका कहना है कि रणवीर का किरदार जान-बूझकर छोटा और कम ध्यान खींचने वाला रखा गया. इसकी पुख्ता वजह रही. बकौल नवीन, एक जासूस अटेंशन सीकर हो ही नहीं सकता. उसे बैकफुट पर ही रहना होगा. पब्लिक जो महसूस कर रही है, वो सोचा-समझा प्लान था. बहरहाल, ‘धुरंधर’ के कलेक्शन की बात करें, तो 6 जनवरी रात 8 बजे तक इसने 3.41 करोड़ रुपये कमाए. इस कमाई के साथ ‘धुरंधर’ 33 दिन में 780.41 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन कर चुकी है. इसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है.  

वीडियो: 'दृश्यम 3' से अक्षय खन्ना किस वजह से बाहर हुए?

Advertisement