बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार, 5 जनवरी को ही एक हिंदू शख्स की हत्या और एक महिला के साथ गैंगरेप की खबर आई थी. अब 5 जनवरी की ही रात एक और हिंदू शख्स की हत्या कर दी गई.
हिंदू व्यापारी को बीच बाजार मार डाला, बांग्लादेश में 18 दिन के भीतर 6वां मामला
Bangladeshi Hindu Killed: भरे बाजार में हिंदू व्यापारी की इस तरह की हत्या से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय में डर फैल गया है. लोगों का कहना है कि अब उन्हें रोजमर्रा का काम करने में भी डर महसूस होता है. घटना के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के नरसिंगदी जिले के चारसिंदूर बाजार में सोमवार रात एक किराना व्यापारी मणि चक्रवर्ती की हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों के अनुसार मणि चक्रवर्ती सोमवार की रात अपनी दुकान पर थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई. इसके बाद आस-पास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया.
दहशत में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगरिपोर्ट के अनुसार मणि चक्रवर्ती शिवपुर उपजिला के साधुचर यूनियन के रहने वाले थे. चारसिंदूर बाजार के व्यापारियों ने आजतक को बताया कि मणि एक शांत और जाने-माने व्यवसायी थे. उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. वहीं भरे बाजार में उनकी इस तरह की हत्या से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय में डर फैल गया है. लोगों का कहना है कि अब उन्हें रोजमर्रा का काम करने में भी डर महसूस होता है.
घटना के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है. इससे पहले सोमवार को ही शाम 5:45 बजे के करीब एक और हिंदू शख्स राणा प्रताप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बर्फ का कारखाना चलाने वाले राणा प्रताप एक अखबार के संपादक भी थे. घटना जशोर जिले के मनीरामपुर हुई. 45 साल के राणा प्रताप कोपलिया बाजार में बीते दो साल से बर्फ का कारखाना चलाते थे. सोमवार, 5 जनवरी को कुछ लोगों ने उन्हें कारखाने से बाहर बुलाया और गोली मार दी.
18 दिन में छठा मामलावहीं 3 जनवरी को बांग्लादेश में दो लोगों ने कथित तौर पर एक हिंदू विधवा महिला के साथ गैंगरेप किया था. इल्जाम है कि आरोपी शाहीन और हसन ने पीड़िता को एक पेड़ से बांध दिया, उसे बुरी तरह पीटा और उसके बाल काट दिए. पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला क्या है, जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में अब हिंदू पत्रकार को बीच बाजार गोली मारी, मौत हुई
बता दें कि यह घटनाएं बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के ताजा मामले हैं. पड़ोसी देश में पिछले 18 दिनों में 6 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है. उनमें दो शख्स को तो भीड़ द्वारा जला भी दिया गया था. यह घटनाएं बंग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करती हैं.
वीडियो: बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास के बाद एक और हिंदू को भीड़ ने ज़िंदा जलाया!












.webp?width=275)

.webp?width=275)



.webp?width=120)




