ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने अपने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी. मृतक साउथ कोरिया का रहने वाला था. झगड़े के बाद महिला ने अपने पार्टनर Duck Jee Yuh की चाकू मारकर हत्या कर दी. डक साउथ कोरिया के चेओंगजू शहर के रहने वाले थे. वह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 की ATS पायस हाइडवेज सोसाइटी के एक फ्लैट में किराए पर रहते थे.
गीले तौलिए पर झगड़ा हुआ था, ग्रेटर नोएडा में साउथ कोरियाई लिव इन पार्टनर की हत्या की वजह पता चली
डक जी यूह एक मोबाइल कंपनी के ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थे. उनकी हत्या की आरोपी महिला का नाम Lunjeana Pamai बताया जा रहा है. दोनों लिव इन में थे. लेकिन मामूली बात पर छिड़ी अनबन का नतीजा यह हुआ कि महिला ने युवक की हत्या कर दी.


डक जी यूह एक मोबाइल कंपनी के ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थे. उनकी हत्या की आरोपी महिला का नाम Lunjeana Pamai बताया जा रहा है. दोनों लिव इन में थे. लेकिन मामूली बात पर छिड़ी अनबन का नतीजा यह हुआ कि महिला ने युवक की हत्या कर दी.
आशंका है दोनों के बीच झगड़ा पहले से रहा हो. लेकिन वारदात के दिन जिस बात पर हुआ वह बेहद मामूली बताई जा रही है. आजतक से जुड़े अरुण त्यागी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि दोनों के बीच गीले तौलिये को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. डक का तौलिया गीला था. वह इस पर भड़क गए. आरोपी महिला का कहना है कि मृतक ने उसे गालियां दी थीं. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया. उसने चाकू डक के सीने पर मारा जो पार होकर दिल तक पहुंच गया.
पमाई मणिपुर के बिष्णुपुर की रहने वाली हैं. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे के आसपास की है. युवती बाथरूम से नहाकर निकली थी. उसने गलती से मृतक के तौलिए का इस्तेमाल कर लिया था. इस बात को लेकर डक भड़क गए. वो अपना तौलिया अलग रखते थे. वही तौलिया गीला देखा तो कथित तौर पर पमाई को गाली देने लगे. इससे नाराज होकर युवती बैग लेकर फ्लैट से जाने लगी.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवती ने बताया कि मृतक ने उसे रोका. झगड़े के बीच डक ने सब्जी काटने वाला चाकू उठाया. दोनों नशे में थे. युवती ने चाकू छीन लिया और डक पर हमला कर दिया. जांच में पता चला है कि चाकू से एक बार वार किया गया. जो छाती पर बाईं तरफ था. चाकू का घाव काफी ज्यादा गहरा था. वो युवक के दिल के पास ही जाकर लगा था, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव दूतावास को सौंप दिया गया है.
वीडियो: आंध्र प्रदेश की महिला ने लड़कियों का यौन शोषण किया, तो लिव इन में रहने वाले ने सुसाइड कर लिया











.webp?width=275)
.webp?width=275)



.webp?width=120)





