The Lallantop

'ये भारत में भी हो सकता है', वेनेजुएला संकट पर कांग्रेस ने ऐसा क्यों कहा?

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार बड़े वैश्विक मुद्दों पर साफ रुख लेने में नाकाम रही है.

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने वेनेजुएला के मुद्दे पर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है. (तस्वीरें- इंडिया टुडे और पीटीआई)

कांग्रेस ने वेनेजुएला संकट पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया पर निशाना साधा है. कांग्रेस का आरोप है कि अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन में वहां के एक निर्वाचित राष्ट्रपति को जबरन हटाए जाने के बावजूद भारत सरकार ‘चुप्पी’ साधे हुए है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि वेनेजुएला में जो कुछ हुआ है, वह संयुक्त राष्ट्र चार्टर के खिलाफ है और इससे दुनिया के सामने एक खतरनाक मिसाल कायम हो सकती है. उन्होंने कहा कि वहां एक निर्वाचित राष्ट्रपति का अपहरण किया गया है और यह बेहद गंभीर चिंता का विषय है, ऐसा कल किसी और देश के साथ भी हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा, “भविष्य में ऐसा भारत के साथ भी हो सकता है.”

पृथ्वीराज चव्हाण ने भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार बड़े वैश्विक मुद्दों पर साफ रुख लेने में नाकाम रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि वेनेजुएला के मामले में भी भारत ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है. चव्हाण ने कहा कि रूस और चीन ने अमेरिका की कार्रवाई की आलोचना की है, लेकिन भारत ने हमेशा की तरह चुप रहना ही बेहतर समझा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यही स्थिति पहले यूक्रेन युद्ध के दौरान भी देखने को मिली थी, जब भारत ने कोई पक्ष नहीं लिया. इसी तरह इज़रायल-हमास संघर्ष पर भी भारत ने कोई ठोस रुख नहीं अपनाया. चव्हाण ने आरोप लगाया, “अब हालात ये हैं कि भारत अमेरिका से इतना डर गया है कि जो हुआ है, उसकी आलोचना करने की कोशिश भी नहीं कर रहा.”

कांग्रेस नेता ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर लगाए गए ड्रग तस्करी के आरोपों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह दावा 'पूरी तरह बेबुनियाद' है कि मादुरो खुद नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं. चव्हाण ने कहा कि ऐसे गंभीर आरोपों के लिए सबूत होने चाहिए, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है. उनके मुताबिक, यह पूरा मामला राजनीतिक मकसद से प्रेरित है.

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि इस पूरे संकट की असली वजह वेनेजुएला के विशाल ऊर्जा संसाधन हैं. वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है और अमेरिका की नजर इस पर है. उनके अनुसार, तेल को एक हथियार के रूप में कैसे इस्तेमाल किया जाए, यह अमेरिका की रणनीति का हिस्सा है.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई हिस्सों ने अमेरिका की कार्रवाई की आलोचना की है, लेकिन भारत ने हमेशा की तरह चुप्पी साध ली है. चव्हाण ने सवाल उठाया कि अगर भारत खुद को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताता है, तो उसे वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखनी होगी. अगर भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनना चाहता है, तो उसे जिम्मेदारी निभानी होगी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सक्रिय भूमिका निभानी पड़ेगी. 

चव्हाण ने साफ कहा कि इस तरह दोनों पक्षों को खुश करने की नीति नहीं चल सकती. किसी न किसी बिंदु पर भारत को अपना स्पष्ट रुख अपनाना होगा.

वीडियो: खर्चा-पानी: वेनेजुएला पर अमेरिका की चढ़ाई में भारत के 9000 करोड़ फंस गए

Advertisement