The Lallantop

सीमा हैदर का भाई पाकिस्तानी सेना में, तस्वीर सामने आई, मां-बाप को लालची बताकर की थी पहली शादी

सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी सेना में उच्च पद पर कार्यरत हैं.

post-main-image
सीमा हैदर का भाई आसिफ. (दाएं)- फोटो (इंडिया टुडे)

अवैध तरीके से भारत आई पाकिस्तान की सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपी ATS की पूछताछ जारी है. सीमा के ISI से कथित लिंक होने की बात को लेकर ATS और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भी पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ के दौरान सीमा ने बताया कि उसके भाई ने पाकिस्तानी सेना ज्वाइन की थी.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान सीमा ने अपने भाई के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनका भाई पाकिस्तानी सेना में शामिल हुआ था. हालांकि, सीमा ने बाद में कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनका भाई अब पाकिस्तानी सेना में है या नहीं.

भाई और चाचा पाकिस्तानी सेना में

इस बारे में इंडिया टुडे ने सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर से बात की. गुलाम ने बताया कि सीमा का भाई आसिफ और उसके चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तानी सेना में हैं. उन्होंने आगे बताया कि वो सीमा के भाई आसिफ से मिले थे. उनके मुताबिक आसिफ पाकिस्तान के कराची में पोस्टेड है. गुलाम का कहना है कि उनकी आसिफ से अक्सर बात भी होती रहती है.

सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने ये भी खुलासा किया कि उनकी बीवी के चाचा पाकिस्तानी सेना में उच्च पद पर कार्यरत हैं और वो इस्लामाबाद में रहते हैं.

भारतीय एजेंसियों को आशंका है कि सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संबंध हो सकते हैं. इसी को लेकर वो ATS और IB की रडार पर हैं. सीमा के पाकिस्तानी पहचान पत्र की प्रमाणिकता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. पहचान पत्र आमतौर पर जन्म के समय जारी किया जाता है. खबरों के मुताबिक सीमा का पहचान पत्र 20 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था. यूपी ATS पहचान पत्र की जांच कर रही है. इसके अलावा बिना वीज़ा भारत में उनके प्रवेश की भी जांच की जा रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक सीमा के बारे में एक और बात पता चली है. उन्होंने एक एफिडेविट के हवाले से बताया है कि सीमा ने भागकर शादी की थी. इस हलफनामे में सीमा ने बताया था कि उनके मां-बाप लालची हैं और एक आवारा लड़के से उनकी शादी कराना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने घर से भागकर गुलाम से शादी कर ली और वो उन्हें खुश रखेंगे.

गुलाम ने कहा था, ‘प्लीज़ वापस आ जाओ’

सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में रहते हैं. उन्होंने एक पाकिस्तानी यूट्यूबर से कहा था कि वो अब भी सीमा से प्यार करते हैं. गुलाम ने कहा, 

‘मैं अपने बच्चों को लेकर चिंतित हूं. मैं चाहता हूं कि सीमा मेरे पास वापस आ जाए.’ 

गुलाम ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों और सीमा की बहुत याद आती है. वो सीमा को अपने साथ रखेंगे और फिर से एक नई जिंदगी शुरू करेंगे. गुलाम ने बताया कि अगर सीमा पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करेंगी तो वो उन्हें और अपने बच्चों को साथ लेकर सऊदी ले जाएंगे.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सीमा हैदर पर UP ATS की जांच से बड़ी मुसीबत तो अब आई है