The Lallantop

कब्र खोदकर महिला के शव से निकाल रहा था सोने की अंगूठी, पुलिस ने धर दबोचा

Graveyard Robbery: पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली कि कब्रिस्तान में कुछ अजीब हरकतें हो रही हैं. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, तो उन्होंने आरोपी को कब्र खोदते पाया.मिट्टी से लथपथ, मानो खुद किसी कब्र से निकला हो.

Advertisement
post-main-image
शव की उंगली से निकाली अंगूठी

एक शांत रात, एक सुनसान कब्रिस्तान और अचानक एक खुली कब्र... पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जो देखा, वो किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं था. मिट्टी से सना एक शख्स, हाथ में खुदाई का औजार और जेब में एक मृत महिला की सोने की अंगूठी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस सनसनीखेज घटना में गिरफ्तार किया गया आरोपी कोई पेशेवर चोर या कोई शातिर मुजरिम नहीं, बल्कि उसी कब्रिस्तान का कर्मचारी निकला. उसका नाम है सेथ डेविडसन, उम्र महज 24 साल. रूह को झकझोर देने वाली ये वारदात अमेरिका के इंडियाना प्रांत के छोटे से शहर-फिशर की है.

समाचार पोर्टल WTHR के मुताबिक पकड़े जाने के बाद कब्रों की चोरी करने वाले सेथ ने इक़बाल-ए-जुर्म कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले एक महिला का शव एक सोने की अंगूठी के साथ 'ओक लॉन मेमोरियल गार्डन्स' के अंदर दफनाया गया था. सेथ उसी अंगूठी की लालच में आधी रात कब्र खोदने चला आया. उसे अंगूठी मिली भी, मगर हथकड़ी के साथ. घटना 13 मई की है, यानी थोड़ी पुरानी. मगर अब इसका ज़िक्र धीरे-धीरे पूरी दुनिया में हो रहा है. 

Advertisement
Grave
सेथ डेविडसन की उम्र महज 24 साल है (फोटो- फीशर पुलिस)
कैसे पकड़ा गया कब्र का लुटेरा?

सेथ का इरादा साफ था. वो अंगूठी बेच कर पैसे कमाना चाहता था. चोरी के लिए वक्त भी सटीक चुना और एहतियात भी पूरा बरता, लेकिन कब्रों की चुप्पी के बीच उसकी हर हरकत गूंजने लगी. फिशर डिस्ट्रिक्ट पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली कि कब्रिस्तान में कुछ अजीब हरकतें हो रही हैं. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, तो कब्रिस्तान के सिक्योरिटी रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक कब्र के पास कुछ हलचल महसूस हुई.

जब पुलिसकर्मी उस जगह पहुंचे तो उन्होंने आरोपी को कब्र खोदते पाया. मिट्टी से लथपथ, मानो खुद किसी कब्र से निकला हो. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह उस मृत महिला की अंगूठी निकालने की कोशिश कर रहा था. मौका-ए-वारदात पर कोई शायर होता तो शायद कह उठता
"चोरी तो सुना था घरों में होती है,
यहां तो कब्रों की तिजोरी टूटी है."

कब्र की लाश से की गई छेड़छाड़

लॉ एंड क्राइम की रिपोर्ट के मुताबिक सेथ ने कब्र को फिर से खोदकर उसमें रखी अस्थियों को हटाया और अंगूठी निकाल ली. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सेथ ने माना कि लाश को दफनाने के वक्त से ही उसकी नजर अंगूठी पर थी. और आखिरकार वो खुद को रोक नहीं पाया. इस कबूलनामे के बाद, उसे गंभीर आपराधिक छेड़छाड़ और अवशेषों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Grave1
'ओक लॉन मेमोरियल गार्डन्स' जहां कब्र में हुई चोरी (फोटो- WRTV)
कानून का शिकंजा कब्र तक पहुंच गया

फिलहाल सेथ को हिरासत में ले लिया गया है और न्यायिक प्रक्रिया जारी है. WRTV की रिपोर्ट के मुताबिक उसके खिलाफ मजबूत सबूत हैं. CCTV फुटेज, मिट्टी से सना शरीर, कबूलनामा और जब्त की गई अंगूठी.

पुलिस के एक अधिकारी ने अमेरिकी मीडिया को बताया, “ये सिर्फ चोरी नहीं, एक पारिवारिक स्मृति और मृतक की गरिमा का अपमान है. हम इसे एक गंभीर अपराध मानते हैं.”

ये भी पढ़ें- प्यार की हदें पार! कब्रिस्तान में जोड़े की हरकत देख दंग रह गए लोग

क्या ये पहला मामला है? शायद नहीं...

ऐसे मामले अमेरिका में पहले भी सामने आ चुके हैं. 2015 में इंडियाना में ही एक अंतिम संस्कार गृह के संचालक ने मृत महिला की अंगूठी चुराकर सिर्फ 75 डॉलर यानी 6250 रुपये में बेच दी थी. उसे सज़ा के साथ-साथ भारी जुर्माना भी झेलना पड़ा था.

वीडियो: औरंगजेब की कब्र वहां नहीं जहां मौत हुई, कौन कर रहा पहरेदारी?

Advertisement