The Lallantop

ये कांग्रेसी बोला है कि सर्जिकल स्ट्राइक करो, बकैती नहीं

जनता सबूत मांग रही है. मिलेगा क्या?

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

इंडियन आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया. देश की अधिकांश जनता गिल्ल हो गई एकदम. ऐसा लगा जैसे दो-चार सर्जिकल स्ट्राइक और हो जाएं तो राशन-पानी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन, तभी कुछ लोगों ने रंग में भंग डाल दिया. बोलने लगे कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ ही नहीं है. हुआ है तो सबूत दिखाओ.

Advertisement

ढेर सारे लोगों के बाद अब मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय निरूपम भी एक बयान ठेल दिए हैं. पहले ट्वीट किए. लिखा, 'हर भारतीय चाहता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो, लेकिन असली होना चाहिए. ऐसा नहीं जैसा बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए किया है. देश के मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.'

sanjay-tweet

Advertisement

ट्वीट मारते ही संजय निरूपम ट्विटर पर गरियाए जाने लगे. कई लोग फोन पर पिल पड़े. तो थोड़ी देर में निरूपम ने एक ट्वीट और मारा. इस बार लिखा, 'अब और फोन मत करो. मैं मीडिया में बाइट दूंगा.' निरूपम ने बाइट तो दी, लेकिन उनकी बाइट कई लोगों को बाइट कर लिया.

संजय से पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था, 'इंडियन आर्मी पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक कर चुकी है. जनवरी, 2013 में यूपीए 2 के टाइम पर सेना ने बड़ा हमला किया था, लेकिन इसका ढिंढोरा नहीं पीटा था.'

Advertisement

Advertisement