राजस्थान के कोटा के एक स्कूल में वॉट्सऐप ग्रुप से मैसेज डिलीट करने पर स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है. प्रिंसिपल अल्पसंख्यक समुदाय से आते है. आरोप है कि उन्होंने स्कूल ग्रुप से दो बार गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं मैसेज को डिलीट कर दिया. इस बात से नाराज ग्रुप में शामिल स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने परिजनों ने जमकर बवाल शुरू कर दिया. पुलिस ने धार्मिक सौहार्द बिगड़ने के आरोप में प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.
स्कूल के वॉट्सएप ग्रुप पर गणेश चतुर्थी की बधाई मैसेज डिलीट किया, प्रिंसिपल गिरफ्तार
Kota में स्कूल के प्रिंसिपल ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं मैसेज को डिलीट कर दिया. स्कूल के टीचर और छात्रों के परिजनो के बवाल के बाद प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इंडिया टुडे से जुड़े चेतन गुर्जर की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 7 सितंबर की है. कोटा जिले के लटूरी गांव में स्थित एक सरकारी विद्यालय में छात्रों और स्कूल के टीचर्स का एक ग्रुप बना है. उस ग्रुप में गणेश चतुर्थी की दो बार मैसेज आया. आरोप है कि प्रिंसिपल ने मैसेज डिलीट कर दिए. इस पर नाराज़ लोगों ने स्कूल के प्रिंसिपल को हटाने की मांग की.
विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची. धार्मिक सौहार्द को देखते हुए पुलिस पहले प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. विवाद बढ़ने पर प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज कर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया. परिजनों ने प्रिंसिपल को हटाने के लिए एक ज्ञापन भी दिया है.
बपावर थाने के SHO उत्तम सिंह ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक सोशल मीडिया पर ग्रुप बना हुआ है. शनिवार को गांव को भरत नागर नाम के व्यक्ति ने इस वॉट्सएप ग्रुप में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए एक मैसेज किया था. जिसे स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल शफी मोहम्मद अंसारी ने डिलीट कर दिया. उन्होंने आगे बताया कि करीब 2 घंटे बाद एक स्कूल के शिक्षक ने पोस्ट की. प्रिंसिपल ने उसे भी डिलीट कर दिया. पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ BNS की धारा 196 (सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ना) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- बृजभूषण सिंह को आलाकमान का निर्देश- 'विनेश और बजरंग पर बयानबाजी बंद करें'
वीडियो: अकोला: 8वीं की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में टीचर गिरफ्तार