The Lallantop

12 हज़ार से अधिक कीमत वाला रेडमी नोट 4 सिर्फ 999 में खरीदने का मौका, मगर एक पेच है

आज होगी बड़ी सेल. कैसे और कहां मिलेगा ये स्मार्टफोन?

post-main-image
शाओमी रेडमी नोट 4 की बहुत दिन से सेल चल रही है. लेकिन फैन फॉलोइंग की वजह से ये सभी को नहीं मिल पाता. वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक हो जाता है. कंपनी हर हफ्ते सेल के जरिए इस फ़ोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराती है. आज यानी 2 अगस्त, दिन बुधवार को शाओमी रेडमी नोट 4 की फ्लिपकार्ट पर बड़ी सेल होने वाली है. ये सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस दौरान आपको 12,999 रुपये वाला शाओमी रेडमी नोट 4 सिर्फ 999 रुपये में मिल सकता है. पेच इसमें ये है कि ये एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलेगा. इसके अलावा भी कस्टमर को और कई ऑफर दिए जा रहे हैं. जो फ्लिपकार्ट ने रेडमी नोट 4 के स्टोर पेज पर लिस्ट किए हैं. शाओमी रेडमी नोट 4 की लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन पर पहली बार एक्सचेंज ऑफर होगा. redmi

ये हैं ऑफर

फ्लिपकार्ट पर सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ईएमआई पर शाओमी रेडमी नोट 4 खरीदने पर भी ऑफर मिलेगा. लेकिन इस ऑफर के कोने पर शर्तें लागू लिखा है. तो शर्ते देखने के बाद ही खरीदें. MI phone रेडमी नोट 4 खरीदने पर Mi2 एयर प्यूरिफायर पर अतिरिक्त 500 रुपये की छूट मिलेगी. redmi note 4 इस स्मार्टफोन के साथ बायबैक गारंटी भी दी जा रही है, जिसके लिए 249 रुपये चुकाने होंगे. 9,999 रुपये वाले 2 GB/32 GB वेरियंट की बायबैक गारंटी वैल्यू 4,000 रुपये, 3 GB/32 GB वेरियंट की बायबैक गारंटी वैल्यू 4,500 रुपये और 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज वेरियंट की बायबैक गारंटी वैल्यू 5,200 रुपये रखी गई है. redmi note इंडिया में शाओमी रेडमी नोट 4 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है. 9,999 रुपये में 2 GB रैम/32 GB स्टोरेज वेरियंट, 10,999 रुपये में 3 GB रैम/32 GB स्टोरेज वेरियंट और 12,999 रुपये में 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज वेरियंट मिलेंगे. शाओमी रेडमी नोट 4 के तीन वेरियंट उपलब्ध हैं. फोन गोल्ड, डार्क ग्रे और ब्लैक कलर वेरियंट में मिलता है. यह 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले फोन है. फोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर रन करता है. फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है, हाइब्रिड यानी दूसरा सिम स्लॉट जो है वो एसडी कार्ड स्लॉट का भी काम करेगा. यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं. शाओमी के लिस्टिंग पेज से स्मार्टफोन में जल्द ही एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिलने की भी पुष्टि पहले हो चुकी है. फ्लिपकार्ट पर लिखा भी आ रहा है कि जल्द ही नूगा अपडेट मिलने वाला है.  नूगा, एंड्रॉयड का अगला वर्जन 7.0 है, जिस‍का नाम गूगल ने नूगा (Nougat) रखा है. नूगा से पहले M-मार्शमैलो, L-लॉलीपॉप, K-किटकैट J-जेली बीन I-आइसक्रीम सैंडविच, H-हनीकोम्ब जैसे कई वर्जन आ चुके हैं.
  ये भी पढ़िए :

फेसबुक का वो कमाल का फीचर, जिसके बारे में हमें पता ही नहीं

कहीं आपका भी तो वाट्सऐप बंद नहीं होने वाला है?

वॉट्सऐप पर फैल रही खतरनाक अफवाह, लड़कियां झांसे में न आएं