The Lallantop

सलमान खान की गलवान घाटी विवाद वाली फिल्म पर तगड़ा अपडेट आया है

सलमान खान की गलवान घाटी विवाद पर बन रही फिल्म में तीन यंगर जनरेशन के एक्टर्स को भी कास्ट किया जाएगा.

post-main-image
सलमान खान जुलाई से अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

Salman Khan की अगली फिल्म Apoorva Lakhia के साथ होने वाली है. जिसमें पहली बार सलमान आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले करने जा रहे हैं. गलवान घाटी विवाद पर बन रही इस फिल्म को लेकर आय दिन कुछ छोटे-बड़े अपडेट्स आते रहते हैं. रिसेंटली इस फिल्म की कास्टिंग और शूटिंग को लेकर एक तगड़ा अपडेट आया है. साथ ही कबीर खान और सलमान खान के कोलैबरेशन को लेकर भी कुछ चीज़ें पता चली हैं. आइए जानते हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की इस फिल्म में उनके अलावा तीन और यंगर जनरेशन एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा.ये फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब India’s Most Fearless 3 पर बेस्ड होगी. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,

''अपूर्व लखानिया और सलमान खान इस साल जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. फिल्म को लद्दाक और मुंबई में शूट किया जाएगा. ये 70 दिनों का शेड्यूल होगा. फिल्म की कहानी सिर्फ दो रात की होगी. मगर इसे रियल लोकेशन्स और सेट पर पूरे 70 दिनों के लिए शूट किया जाएगा. फिल्म में सलमान खान एक आर्मी ऑफिसर बनंगे. उनके साथ 3 यंगर जनरेशन के एक्टर्स होंगे.''

सोर्स ने आगे बताया,

''फिलहाल फिल्म जुलाई तक फ्लोर पर जाने के लिए रेडी है. आने वाले सफ्ताहों में अगर कोई बड़ा बदलाव नहीं होता तो सलमान इस पर काम शुरू कर देंगे. सलमान को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है. फिल्म के लिए दूसरे एक्टर्स की कास्टिंग का प्रोसेस भी जल्द शुरू किया जाएगा.''

खबर ये भी है कि अपूर्व ने लोकेशन की रेकी शुरू भी कर दी है. वो चाहते हैं कि फिल्म का मेजर हिस्सा रियल लोकेशन्स पर शूट हो. ताकि जनता को थिएटर्स में बढ़िया सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस दिया जा सकते.

कबीर खान से भी चल रही है बात

सलमान खान, कबीर खान के साथ मिलकर 'बजरंगी भाईजान 2' भी बनाना चाहते हैं. मगर कबीर इस प्रोजेक्ट से बच रहे हैं. वो इस कल्ट क्लासिक फिल्म का सीक्वल नहीं बनाना चाहते. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जगह कबीर ने सलमान को एक ओरिजनल स्क्रिप्ट सुनाई है. जिसमें सलमान का लार्जर देन लाइफ रोल होने वाला है. मगर सलमान ने अभी इस फिल्म को कंफर्म नहीं किया है. रिपोर्ट्स हैं कि सबकुछ ठीक रहा तो जुलाई से अक्टूबर तक सलमान, गलवान घाटी विवाद वाली फिल्म की शूटिंग करेंगे. फिर नवंबर से वो कबीर खान वाली फिल्म पर काम शुरू कर देंगे.

वैसे इन दोनों ही प्रोजेक्ट से पहले सलमान खान, संजय दत्त के साथ 'गंगाराम' नाम की फिल्म करने वाले थे. जिसके बारे में उन्होंने खुद अनाउंस भी किया था. मगर 'सिकंदर' के बाद फैन्स के रिस्पॉन्स को देखते हुए सलमान ने इस फिल्म को फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है. इसके बाद वो कई सारे फिल्ममेकर्स से मिले. बहुत सारी स्क्रिप्ट्स भी सुनी. जिसके बाद अपूर्व लखानिया वाली फिल्म को फाइनल किया है. 

वीडियो: सलमान खान के दोस्त शहजाद खान ने बताया कि फिल्मों के अलावा उनके क्या प्लान हैं?