The Lallantop

राखी सावंत ने पहली बार कोई अच्छी खबर दी है

सबकुछ ठीक रहा तो हम सबको राखी सावंत से राहत मिल सकती है.

Advertisement
post-main-image
जाते-जाते राखी ने अपने फैंस को हड़काते हुए भावुक अपील की है. (फोटो- इंस्टाग्राम)
राखी सावंत. अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ इसी तरह का बयान दिया है. राखी अब हमेशा के लिए यूके जा रही हैं. अपने पति के पास. बाकायदा इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन्होंने ये बात बताई है. जाते-जाते अपने नए गाने को शेयर करने की अपील भी की है. कौन सा गाना? छप्पन छुरी. राखी ने अपने फैंस से कहा कि इस गाने को इतना शेयर करें कि ये टॉप पर ट्रेंड करने लगे. छप्पन छुरी अभी यूट्यूब पर छह नबंर पर ट्रेंड कर रहा है.
हमेशा के लिए जा रहीं है राखी
दरअसल, पिछले कई दिनों से राखी की शादी को लेकर चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि उन्होंने यूके बेस्ड NRI से सीक्रेट वेडिंग की है. लेकिन न तो राखी के पति की कोई तस्वीर सामने आई है और न ही उनके शादी की. इसी बीच राखी ने अपना नया गाना 'छप्पन छुरी' रिलीज किया. गाने को हिट बनाने के लिए राखी ने अपने फैन्स से स्पेशल तरीके से रिक्वेस्ट की है. वीडियो में राखी कह रही हैं-
अरे हमारे फैन्स लोग. कैसे लोग हो आप, कैसे फैन्स हो बताओ? इतने सालों से मैंने आप लोगों का एंटरटेनमेंट किया. अब देखो हम हमारे पति के पास यूके जा रहे हैं हमेशा के लिए. अब जाते-जाते एक हिट भी ना दें इंडस्ट्री में बताओ. 12-15 साल हमने इंडस्ट्री में निकाले हैं. इतना एंटरटेन किया है, भूखे पेट सलाद खा खाकर. इतना सुंदर बन बनकर आपको एंटरटेन किया है. इतना डांस किया, इतनी कॉमेडी की. हमारे पास इतना पैसा थोड़े न है कि सारे चैनलों में हम अपना गाना बजाते रहेंगे. अब हम जा रहे हैं. जाते-जाते ब्लेसिंग नहीं दोगे क्या? छप्पन छुरी 6 नंबर पर आ गया है. जल्दी से एक नंबर पर लाओ. शेयर करो जल्दी से.

वीडियो में राखी गले में मंगलसूत्र पहने और मांग में सिंदूर लगाए हुए दिख रही हैं. लेकिन राखी के हसबैंड कौन हैं? ये ना तो कोई जानता है और ना किसी ने उनके हसबैंड को देखा है. राखी का कहना है कि उनके पति को मीडिया के सामने आना पसंद नहीं है. राखी ने एक इंटरव्यू में बताया था-
'रितेश एक बहुत ही प्राइवेट इंसान हैं. उन्हें मीडिया के सामने आना या बात करना पसंद नहीं है. वो बिजनेसमैन हैं और बहुत ही अच्छे और सुलझे हुए इंसान हैं.



वीडियो: ज़ोर की चोट लगने के बाद राखी सावंत को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement