The Lallantop

राहुल गांधी और अडाणी जब शरद पवार की बर्थडे पार्टी में आमने-सामने आए तो क्या हुआ?

शरद पवार के जन्मदिन पर उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने दिल्ली में एक बड़ी पार्टी रखी थी. इस पार्टी में राहुल गांधी भी आए और गौतम अडाणी भी.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाहिने. उद्योगपति गौतम अडाणी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी. (PTI/Aaj Tak)

राजनीति में शब्दों जितना ही महत्व तस्वीरों का भी होता है. इसकी बानगी एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार के जन्मदिन की पार्टी में देखने को मिली जब राहुल गांधी और उद्योगपति गौतम अडाणी का आमना-सामना हुआ और दोनों ने हाथ भी मिलाया. लेकिन यह सुनिश्चित किया गया कि इस मुलाकात की कोई भी तस्वीर सार्वजनिक न हो. इसी वजह से राहुल गांधी की शरद पवार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें तो सामने आईं, लेकिन राहुल गांधी और गौतम अडाणी की कोई भी तस्वीर नहीं दिखी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यह हाई-प्रोफाइल डिनर 11 दिसंबर को आयोजित किया गया था. समर्थकों के बीच राजनीति के भीष्म पितामह के नाम से जाने जाने वाले शरद पवार 85 साल के हो गए है. पवार के जन्मदिन समारोह में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. इसमें उनके विधायक तोड़कर पार्टी छीन लेने वाले भतीजे अजित पवार भी शरीक हुए.

इस डिनर में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी भी शामिल थे. अडाणी और पवार पुराने मित्र हैं. दोनों की एक तस्वीर ने भी कुछ महीनों पहले काफी सुर्खियां बटोरी थीं. पार्टी में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी में आए थे. राहुल पिछले कई सालों से बीजेपी पर अडाणी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन पवार की पार्टी ने दोनों को एक दूसरे से रूबरू करवा दिया.

Advertisement

द लल्लनटॉप के कार्यक्रम ‘नेतानगरी’ में पवार के जन्मदिन के मौके पर इस अप्रत्याशित मुलाकात पर चर्चा हुई. वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई और आदेश रावल ने बताया कि राहुल गांधी और गौतम अडाणी की मुलाकात हुई. राजदीप सरदेसाई ने कहा, 

यह पहली बार था जब मैंने राहुल और अडाणी को आमने-सामने देखा.

आदेश रावल ने बताया कि 

Advertisement

दोनों के बीच मुलाकात हुई, हैंड शेक हुआ और उस समय शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने बीच में हस्तक्षेप किया और यह सुनिश्चित किया कि राहुल-अडाणी की मुलाकात की कोई तस्वीर न ली जाए. 

आदेश कहते हैं कि सुप्रिया सुले समझती थीं कि अगर ऐसी तस्वीर सामने आई तो उसके क्या राजनीतिक नतीजे हो सकते हैं.
 

वीडियो: अमेरिका में PM Modi ने गौतम अडानी पर बोला कुछ ऐसा, विरोध में उतरे Rahul Gandhi

Advertisement