The Lallantop

प्रशांत किशोर ने नहीं मानीं बेल की शर्तें, भेजे गए जेल, कहा- अब सलाखों में होगा अनशन

Prashant Kishor ने इस शर्त पर जमानत लेने से मना कर दिया कि भविष्य में किसी तरह का कोई धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे. जेल जाते समय मीडिया से क्या-क्या कह गए प्रशांत किशोर?

post-main-image
हिरासत के दौरान प्रशांत किशोर की तस्वीर. (फोटो- आजतक)

प्रशांत किशोर (PK) जेल में भी अपना अनशन जारी रखेंगे. उन्होंने जेल जाते वक्त ये एलान किया. PK ने जमानत लेने से मना कर दिया था इसलिए उन्हें जेल भेज दिया गया. कोर्ट परिसर से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पत्रकारों से बात करते हुए जेल में भी अनशन जारी रखने का एलान कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा-

'रुकना नहीं है, अगर रुकेंगे तो इनका (सरकार का) मान बढ़ जाएगा, इसलिए बेल भी नहीं लेंगे और अनशन भी नहीं तोड़ेंगे. प्रशासन को जो करना है करने दीजिए, ये लोग (प्रशासन) सोच रहे थे कि उठाकर यहां लाएंगे, बेल दिला देंगे और बात खत्म हो जाएगी.'

BPSC प्रोटेस्ट को लेकर हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर को कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी. लेकिन उन्होंने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया. प्रशांत किशोर के वकील शिवानंद गिरि ने आज तक को बताया-

'कोर्ट ने प्रशांत किशोर को कंडीशनल बेल दी है. इस शर्त पर जमानत दी गई है कि वह भविष्य में किसी तरह का कोई धरना प्रदर्शन या सरकार के खिलाफ कोई प्रोटेस्ट नहीं करेंगे. और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या पैदा नहीं करेंगे. कोर्ट ने उन्हें 25 हजार का बेल बॉन्ड भी भरने को कहा है.'

लेकिन PK ने शर्तें मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कोर्ट से बेल की कंडीशन हटाने की मांग की. जिससे कोर्ट ने इनकार कर दिया. बेल बॉन्ड ना भरने पर उन्हें जेल भेज दिया गया.

प्रशांत किशोर को बिहार पुलिस ने आज सुबह तड़के चार बजे गांधी मैदान से हिरासत में लिया था. इस दौरान गांधी मैदान में काफी हंगामा भी हुआ. प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनकी वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया गया है. पटना पुलिस ने धरना स्थल पर लगे वैनिटी वैन को लाकर परिवहन विभाग के कार्यालय में खड़ा कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैनिटी वैन की चेकिंग नहीं की गई है. क्योंकि वो बंद है. और उसकी चाबी ड्राइवर के पास नहीं थी. वैनिटी वैन में सिर्फ ड्राइवर वाला एरिया ही खुला है.

वीडियो: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से पहले गांधी मैदान में क्या हुआ, वहां मौजूद महिलाओं ने बताया