The Lallantop

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' के अनाउंसमेंट टीज़र में समय रैना का मज़ाक उड़ाया गया?

कपिल शर्मा का 'ग्रेट इंडियन कपिल शो' 21 जून से शुरू होने वाला है. इसके पहले मेहमान सलमान खान हो सकते हैं.

post-main-image
कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' 21 जून से नेटफ्लिक्स पर आएगा.

Kapil Sharma के नेटफ्लिक्स वाले शो The Great Indian Kapil Show के तीसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हो गई है. इस सीज़न के अनाउंसमेंट का वीडियो भी आया है. जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि कपिल और उनकी टीम ने Samay Raina और उनके विवादित शो India's Got Latent पर टिप्पणी की है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

दरअसल, नेटफ्लिक्स ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का एक अनाउंमेंट वीडियो शेयर किया. जिसमें कपिल , अपने को-स्टार्स अर्चना पूरण सिंह, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक से पूछते हैं कि इस बार के सीज़न में क्या कुछ अलग कर सकते हैं. कपिल कहते हैं-

''शो में कुछ भलता सा कर सकते हो आप?''

जिसके जवाब में कीकू शारदा कहते हैं,

''नहीं भाई. कॉमेडी में आज कल कुछ उल्टा-सीधा करो तो फिर भागना पड़ जाता है. और आपको तो पता है कि मैं भाग नहीं सकता.''

बाकी लोग भी इस बात का जवाब अपने-अपने हिसाब से देते हैं. मगर ऑडियंस ने कीकू के डायलॉग को पकड़ लिया है. लोग कह रहे हैं कि बिना नाम लिये यहां समय रैना और उनके शो पर हुए विवाद को लेकर तंज़ कसा गया है.समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया के एक कमेंट से बवाल हो गया था. जिसकी वजह से ना सिर्फ पूरे शो को बंद करना पड़ा. बल्कि शो के सारे जज़ेस से पूछताछ भी की गई.

लोग कह रहे हैं कि अब कपिल अपना 'द कपिल लेटेंट शो' बनाएंगे. कुछ लोगों ने कहा कि कपिल और उनकी टीम ने बिना नाम लिए ही 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' को रोस्ट कर दिया. हालांकि, पूरे अनाउंसमेंट वीडियो में ना तो समय रैना का ज़िक्र है, ना 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' का और ना ही इससे जुड़े किसी विवाद का. बस आम जनता ने इसे, समय रैना और उनके शो से जोड़ रही है.

ख़ैर, 21 जून से शुरू होने वाले 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले मेहमान सलमान खान हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान की फिल्म 'सिकंदर', नेटफ्लिक्स पर आई है. इसलिए वो बतौर गेस्ट कपिल के शो पर पहुंच सकते हैं. जहां वो इस फिल्म से जुड़ी और अपने करियर से जुड़ी बातें करेंगे. हालांकि इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. सलमान जून-जुलाई से ही अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं. ऐसे में उनके शेड्यूल को देखते हुए ही चीज़ें तय की जाएंगी.

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' 2024 के मार्च से शुरू हुआ था. फिर इसका दूसरा सीज़न 2024 के ही अंत में आया था. अब 21 जून से इसका तीसरा सीज़न शुरू होगा. 

वीडियो: कपिल शर्मा ने एटली से ऐसा क्या पूछ लिया, जो इंटरनेट पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया!