अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन डिएगो शहर में 22 मई की सुबह एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर आ रही है. दुर्घटना में कई घरों और गाड़ियों में आग लग गई. हादसे के बाद कुछ इलाकों में घरों को भी खाली कराया गया है.
अमेरिका के सैन डिएगो में आबादी वाले इलाके में प्लेन क्रैश, कम से कम 15 घर जले, कई मौतों की आशंका
फायर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट चीफ डैन एडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह जांच की जा रही है कि क्या विमान बिजली की लाइन से टकराया था. एडी के मुताबिक राहत की बात यह है कि जमीन पर कोई भी व्यक्ति इस विमान की चपेट में नहीं आया है.

विमान सैन डिएगो शहर के मर्फी कैन्यन इलाके में गिरा. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने पुष्टि की है कि यह विमान Cessna 550 था, जिसमें आमतौर पर 6 से 8 लोग सवार हो सकते हैं. San Diego Fire and Rescue को स्थानीय समय अनुसार सुबह 3:47 बजे इमरजेंसी कॉल मिली और छह मिनट के भीतर टीम मौके पर पहुंच गई.
फायर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट चीफ डैन एडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह जांच की जा रही है कि क्या विमान बिजली की लाइन से टकराया था. एडी के मुताबिक राहत की बात यह है कि जमीन पर कोई भी व्यक्ति इस विमान की चपेट में नहीं आया है. हालांकि, उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में जेट ईंधन फैला हुआ है और विमान कुछ घरों से सीधे टकराया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 15 घरों को नुकसान पहुंचा. आशंका है कि वे पूरी तरह नष्ट हो गए हैं. हालात देखते हुए तीन सड़कों के आसपास के इलाकों को खाली कराया गया है. साथ ही एक सड़क को बंद किया गया है और दो स्कूलों को आज के लिए बंद रखा गया है.
San Diego Police ने लोगों से इलाके में न जाने और जेट ईंधन या मलबा दिखने पर तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है. दुर्घटना कोहरे भरे मौसम में हुई है. हालांकि, हादसे की वजह की जांच अभी जारी है.
FlightAware वेबसाइट के अनुसार, Cessna Citation II नाम का यह विमान विचिटा, कंसास के कर्नल जेम्स जबारा एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सैन डिएगो के मोंटगोमरी-गिब्स एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर सुबह 3:47 बजे उतरने वाला था.
वीडियो: तारीख: पाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश की कहानी, 99 मौतों की वजह पता चली तो सबने सिर पीट लिया