Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 का टीज़र आया है. इसने गदर काट रखा है. जनता ऋतिक और जूनियर NTR का फेस ऑफ देखना चाहती है. Ayan Mukerji के डायरेक्शन में बनी इस YRF के स्पाय यूनिवर्स की फिल्म को लेकर कई तरह की थ्योरीज भी चल रही हैं. खबर है कि 'वॉर 2' ने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'वॉर 2' इस साल 14 अगस्त को रिलीज़ होने के लिए शेड्यूल है. ये जूनियर NTR की पहली फुल फ्लेज्ड बॉलीवुड फिल्म है. 'वॉर 2' के तेलुगु वर्जन की सबसे ज़्यादा डिमांड हो रही है. जिसके लिए तेलुगु ट्रेड सर्किट करोड़ों-करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार है. देखें वीडियो.