पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में एक स्कूल बस पर हुए हमले (Khuzdar School Bus Attack) को लेकर भारत पर आरोप लगाए हैं. खुजदार जिले में हुए इस हमले में 3 बच्चों की मौत हो गई थी और कई बच्चे घायल हो गए थे. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही पाकिस्तान भारत पर इस तरह के बे-सिर-पैर के आरोप लगा रहा है. अब उसने कहा है कि इस हमले के पीछे भारत का हाथ था. उसने ये भी कहा है कि उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं.
'स्कूल बस अटैक में भारत का हाथ, सबूत भी... ' पाकिस्तान के इस आरोप का भारत ने दिया जवाब
Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) भारत के प्रतिनिधि हैं. उन्होंने खुजदार हमले को लेकर भारत पर आरोप लगाए हैं. भारत ने भी उसके इन आरोपों का जवाब दिया है.

पाकिस्तान मीडिया संस्थान डॉन के मुताबिक, वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जिओ न्यूज के एक प्रोग्राम में भारत पर आरोप लगाए हैं. आसिफ ने कहा है,
हम खुजदार हमले में भारत की संलिप्तता के सबूत पेश करेंगे. हमने जो भी दावा किया है, उसकी पुष्टि करेंगे.
उन्होंने आगे कहा,
Pahalgam Attack का जिक्र कियाबलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और भारत के संबंध जगजाहिर हैं. उनका नेतृत्व दिल्ली से हो रहा है.
आसिफ ने पहलगाम हमले का भी जिक्र किया. आरोप लगाया कि भारत ने बिना सबूत के ही इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. आसिफ ने आगे कहा,
पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की जांच की मांग की थी, जिस पर भारत सहमत नहीं था. दुनिया को बताया जाना चाहिए कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एक ‘झूठी’ घटना को परमाणु युद्ध छेड़ने के बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रही थी. ये गैरजिम्मेदाराना रवैया था. लेकिन खुजदार हमले के लिए पाकिस्तान के पास सबूत हैं.
हालांकि, आसिफ ने कोई सबूत पेश नहीं किया. उन्होंने आगे कहा,
"पूरी ताकत से जवाब…"BLA और तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) भारत के प्रतिनिधि हैं. उनका धर्म या राष्ट्रवाद से कोई लेना-देना नहीं है. वो यहां खून-खराबे में शामिल हैं.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से पूछा गया कि वो इस स्थिति से कैसे निपटेंगे. इस पर उन्होंने कहा,
पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा. इसमें कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. स्कूली बच्चों और अन्य नागरिकों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
21 मई को खुजदार जिले में एक स्कूल बस पर हमला हुआ था.
भारत ने दिया आरोप का जवाबभारत ने पाकिस्तान की ओर से लगाए गए हमले के आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने इस घटना पर दुख जताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है और वो अपनी कमियों को छिपाने के लिए भारत पर ऐसे आरोप लगाता है. उनके मुताबिक पाकिस्तान की ये आदत बन गई है कि वो अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोषी ठहरता है.
वीडियो: यात्रियों से भरी फ्लाइट ने मांगी लैंडिंग की इजाजत, पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखा दिया