The Lallantop

शादी में बुलाई 'लौंडा नाच' पार्टी, खूब हुआ डांस, फिर मचा ऐसा बवाल, नाचने वाले दूल्हे को उठा ले गए

Bihar News: विवाद तब शुरू हुआ जब डांस पार्टी के लोग कार्यक्रम खत्म करने वाले थे. कथित तौर पर वहां मौजूद मेहमान इस बात से नाराज हो गए. इसके बाद विवाद बढ़ता ही गया.

post-main-image
'नाच पार्टी' के लोगों पर दुल्हे की किडनैपिंग के आरोप लगे हैं. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
सुनील कुमार तिवारी

बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह (Gopalganj Groom Kidnapped) का आयोजन था. साधु चौक मोहल्ले में सुरेंद्र शर्मा की बेटी की शादी थी. बारातियों के मनोरंजन के लिए ‘लौंडा नाच' पार्टी की व्यवस्था की गई थी. बारात पहुंची. नाच-गाना शुरू हुआ. 

24 मई की रात को करीब 2 बजे किसी बात को लेकर डांस पार्टी और वहां मौजूद लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद ऐसा बढ़ा कि दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लिए खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

मारपीट और लूटपाट के आरोप

आरोप है कि डांस पार्टी के दर्जनों लोगों ने दुल्हन के परिवार पर हमला कर दिया. उन्होंने जमकर मारपीट की. हमले में दुल्हन की मां जख्मी हो गईं. परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावर उनके घर में घुस गए और आभूषण समेत कई कीमती सामान लूट ले गए. 

बात यहीं नहीं रुकी. हमलावरों ने मंडप में बैठे दूल्हे को भी नहीं छोड़ा. आरोपियों ने दूल्हे की पिटाई की और जबरदस्ती उसे गाड़ी में बैठाकर किडनैप करके ले गए. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन नगर थाना पुलिस जब तक वहां पहुंची, तब तक हमलावर दूल्हे को लेकर फरार हो चुके थे.

ये सब हुआ क्यों?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब ‘नाच पार्टी’ के लोग कार्यक्रम खत्म करने वाले थे. कथित तौर पर वहां मौजूद मेहमान इस बात से नाराज हो गए. इसके बाद विवाद बढ़ता ही गया. झगड़े में एक डांसर मुस्कान किन्नर घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया. इसके कुछ समय बाद, डांसर ने अपने और साथियों को बुलाया और फिर वो सब दुल्हन के घर में घुस गए.

दुल्हन की मां विद्यावती देवी ने कहा,

घर के सभी लोग शादी के काम में लगे हुए थे. इसी दौरान वो घर के अंदर घुस गए और मारपीट करने लगे. फिर दूल्हे को किडनैप करके ले गए.

दुल्हन के परिवार की सदस्य तेतरी देवी ने कहा,

वो सब छत से होकर आए और सबको मारने पीटने लगे. दहशत फैला दी. गहने लेकर चले गए. 

स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि 'लौंडा नाच पार्टी' के लोगों ने महिलाओं पर भी हमला किया और उन्हें जख्मी कर दिया. कुर्सियां भी तोड़ दीं.

ये भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेसियों ने अपने ही सांसद को पहना दी 'कमल' वाली टोपी, वीडियो वायरल

सात घंटे बाद मिला दूल्हा

पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की और सात घंटे के बाद दूल्हे को खोज लिया. सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र में पुलिस को दूल्हा मिला. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने मामले को लेकर कहा है कि दोनों पक्षों में रुपयों के लेन-देन का मामला है. आयोजक, डांसर और मेहमानों के बीच विवाद हुआ था. इसी कारण से मारपीट हुई और आरोपी दूल्हे को उठाकर ले गए थे. नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: नेतानगरी: बिहार में तेजस्वी को CM फेस बनाने के लिए क्यों तैयार नहीं कांग्रेस? तेजस्वी-राहुल के बीच क्या डील हुई?