The Lallantop

चंद्रयान-3 के बहाने प्रकाश राज ने किस चायवाले पर जोक मारा, पता चल गया

फिल्म 'अग्निपथ' का एक डायलॉग याद कर रहे होंगे प्रकाश राज.

Advertisement
post-main-image
प्रकाश राज के ट्वीट पर बवाल. (तस्वीरें- आजतक, ट्विटर और यूट्यूब)

"गलत चीज बनाया टेलीफोन. उधर आदमी सोचता कुछ है, बोलता कुछ है, करता कुछ है."

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिल्म 'अग्निपथ' अब रिलीज होती तो विजय दीनानाथ चौहान का ये डायलॉग आज के दिन ऐक्टर प्रकाश राज पर बहुत सही फिट बैठता. हो सकता है उनके मन ये बात कुछ इस तरह चल भी रही हो- "गलत चीज बनाया सोशल मीडिया. इधर से मैं सोच कर लिखता कुछ है, लोग पढ़कर समझते कुछ हैं."

सोमवार, 21 अगस्त को पूरा दिन प्रकाश राज का एक जोक बवाल काटता रहा जो उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन को लेकर किया था. इसमें एक चायवाले का कार्टून पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था,

Advertisement

"ब्रेकिंग न्यूज: विक्रम लैंडर की चांद पर खींची पहली तस्वीर, वाऊ!"

प्रकाश राज का ये ट्वीट कई लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने इसे चंद्रयान-मिशन का अपमान मान लिया. कहा कि प्रकाश भारत के महत्वाकांक्षी मिशन का मजाक उड़ा रहे हैं जो कामयाब होने के बहुत नजदीक पहुंच गया है. गौरतलब है कि दो दिन बाद यानी 23 अगस्त को विक्रम लैंडर चांद पर सॉफ्ल लैंडिंग करेगा.

कई लोगों ने प्रकाश राज के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. बाद में शाम के वक्त प्रकाश राज ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने ट्रोल्स को नफरती बताते हुए कहा,

Advertisement

"नफरत को नफरत ही दिखती है... मैं तो आर्मस्ट्रॉन्ग के टाइम के (मतलब बहुत पुराना) जोक की बात कर रहा था, हमारे केरल के चायवाला का जश्न मनाते हुए. ट्रोल्स ने कौन सा चायवाला देख लिया? अगर आपको एक मजाक समझ नहीं आता तो ये आप ही का मजाक है. थोड़ा मैच्योर हो जाइए."

सच क्या है?

प्रकाश राज के इस दावे के बाद हमने चेक किया तो पता चला कि चांद पर मलयाली या मलवारी/मलबारी की चाय की दुकान वाला जोक है तो काफी पुराना. 12 जनवरी, 2014 को प्रकाशित दी हिंदू की एक रिपोर्ट में भी इस जोक का जिक्र है. नीचे रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट देखें.

ये तो 9 साल पहले की एक रिपोर्ट है. हमने गूगल किया तो 80 के दशक के एक कॉमेडी स्टेज प्ले का वीडियो मिला. ये एक पाकिस्तानी प्ले है. पाकिस्तान के जाने-माने हास्य कलाकार उमर शरीफ ने इस प्ले में एक 'मलबारी' (मतलब केरल के मालाबार का व्यक्ति) का रोल निभाया था. वो स्टेज पर एक दूसरे कलाकार से बात करते हुए यही जोक सुनाते हैं कि मलबारी दुनिया के हर कोने में मिलता है. यहां तक कि चांद पर भी जब इंसान पहुंचा तो वहां पहले से मलबारी की चाय की दुकान मौजूद थी.

उमर शरीफ के प्ले का स्क्रीनशॉट.

यानी ये तो क्लियर है कि चांद पर मलयाली/मलबारी चाय की दुकान वाला जोक पुराना है. इस प्ले से भी पुराना है या नहीं, ये नहीं पता. वैसे हो भी सकता है कि इस जोक की शुरुआत इसी प्ले से हुई हो. उमर शरीफ के कहे कई जोक्स भारत में आज भी चलते हैं. कई हिंदी फिल्मों में उनके प्ले की डिट्टो कॉपी हुई है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: '75 हार्ड चैलेंज' लिया तो अंकित बैयनपुरिया के वायरल मीम वीडियो ने ये फायदा करा दिया

Advertisement