वो अपने शिकार पर गहरी निगाह रखता था और मौक़ा लगते ही हत्या कर देता था. उसकी वजह से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और अयोध्या ज़िलों में पिछले कई महीनों से ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ था. एक के बाद एक चार महिलाओं की लाशें बरामद की गई थीं. उनकी हत्या रहस्यमय परिस्थितियों में की गई लगती थी. लेकिन किसी को पता नहीं चल रहा था कि हत्याएं क्यों की जा रही हैं? हत्याएं कौन कर रहा था. और ये भी कि हत्यारा सिर्फ़ और सिर्फ़ अधेड़ या बुज़ुर्ग औरतों को ही शिकार क्यों बना रहा था?
बुजुर्ग महिलाओं की हत्या कर रहा था, यूपी में पकड़ा गया सीरियल किलर!
पुलिस को 6 टीमें लगानी पड़ीं.
.webp?width=360)
लेकिन 23 जनवरी को इन सब सवालों के जवाब मिल गए. ऐसा पुलिस ने बताया.
महिला को घसीट रहा था!इंडिया टुडे के सैयद रेहान मुस्तफ़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 जनवरी के दिन थाना मवई के हुनहुना गांव में कुछ औरतें एक खेत में काम कर रही थीं. तभी खेत के एक कोने से कोई औरत ज़ोर से चिल्लाई. एक अनजान आदमी उसको घसीटते हुए ले जा रहा था. चीख सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए.
उन्होंने घसीटी जा रही महिला को किसी तरह उस आदमी के चंगुल से छुड़ाया और पुलिस को ख़बर की गई. मवई थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस कह रही है कि गिरफ़्तार किया गया शख़्स मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका नाम अमरेंद्र रावत है.
पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने चार हत्याओं का जुर्म कबूल कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी को पकड़ने के लिए बाराबंकी की पुलिस की 6 टीमें, 2 सीओ और अयोध्या थाने की पुलिस लगी हुई थी. पुलिस को राजधानी लखनऊ में एक रैन बसेरे में आरोपी की लोकेशन मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की थी.
बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट करता थारिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट करता था और उनकी हत्या कर देता था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बाराबंकी में तीन महिलाओं की हत्या की और मवई में भी एक महिला की हत्या कर चुका है.
पुलिस ने ये भी बताया कि पहला शव अयोध्या जिले के मवई इलाके से बरामद हुआ था. वहीं, पुलिस को दूसरी लाश बाराबंकी में 17 दिसंबर को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से उस वक्त लिया जब 29 दिसंबर को रामसनेहीघाट कोतवाली के ठेठरहा गांव में शौच के लिए निकली एक महिला लापता हो गई थी. महिला का शव 30 दिसंबर को खेत में बिना कपड़ों के मिला था. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की उम्र 55 साल की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अमरेंद्र रावत थाना असन्दरा के सड़वा भेलू गांव का रहने वाला है. वो पहले गुजरात के सूरत में रहता था. 4 दिसंबर को सूरत से जब वो वापस बाराबंकी आया, तो उसने थाना रामसनेही घाट में एक बुजुर्ग महिला को कथित तौर पर निशाना बनाकर मार डाला था.
इस मामले को लेकर रामसनेही घाट थाने के सीओ हर्षित चौहान ने बताया कि पकड़ा गया युवक ही सीरियल किलर है, इसने चारों महिलाओं की हत्या करने की बात कबूल की है.
वीडियो: बागेश्वर बाबा के दरबार में आईं महिलाओं की मनोदशा समझिए, आस्था या अंधविश्वास?