प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस को एक फोन कॉल मिला, जिसमें दावा किया गया कि आतंकी PM के विमान को निशाना बना सकते हैं. धमकी को गंभीरता से लेते हुए, मुंबई पुलिस ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी और मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. जांच के बाद पता चला कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
पीएम मोदी के विमान को आतंकी धमकी, फोन करने वाला पकड़ा गया तो मामला पता चला!
Terror attack threat: पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले मुंबई पुलिस को फोन करके दी गई धमकी.

मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर कहा-
"11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि आतंकवादी PM मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए, हमने तुरंत अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू कर दी."
जांच के बाद फोन करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए खतरे जैसी आंशका को खारिज किया गया.
PM मोदी का अमेरिका दौराPM मोदी चार दिवसीय यात्रा पर फ्रांस और अमेरिका गए हैं. पहले चरण में फ्रांस पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया. फ्रांस में PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. मैक्रों ने पीएम मोदी को AI Action Summit की सह-अध्यक्षता के लिए न्योता दिया था. पीएम मोदी ने 14वें इंडिया-फ्रांस CEO फोरम में हिस्सा लिया.
PM मोदी ने 12 फरवरी को गूगल के CEO सुंदर पिचाई से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच भारत में AI के संभावित अवसरों पर चर्चा हुई. दोनों के बीच गूगल और भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सहयोग को लेकर बातचीत भी हुई. अब PM मोदी फ्रांस का दौरा खत्म करने के बाद बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह पीएम मोदी का पहला अमेरिकी दौरा है. अवैध अप्रवासियों और अमेरिका द्वारा थोपे जा रहे टैरिफ्स के बीच पीएम मोदी का यह अमेरिकी दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
वीडियो: गुस्से में राहुल गांधी, संसद में पीएम मोदी को फोन दिखाया, महाकुंभ भगदड़ पर मचा बवाल