फिल्म की कहानी से शुरू करते हैं
कानपुर में अभिनव त्यागी उर्फ चिंटू नाम एक लड़का है. देश के बाकी युवाओं की तरह उसे भी बताया गया कि 10वीं पास करलो फिर आराम ही आराम है. लेकिन वो 10वीं के बाद 12वीं और ग्रैजुएशन वगैरह सबकुछ कर चुका है. फिलहाल नौकरी कर रहा है लेकिन उसके जीवन में आराम अब तक नहीं आया. तिस पर उसकी अरेंज मैरेज भी हो चुकी है. वो घर और नौकरी में लगा हुआ है. इसी समय तपस्या सिंह नाम की एक लड़की उसका ऑफिस जॉइन करती है. वो चिंटू की सेक्रेटरी है. चिंटू विक्टिम प्ले करना शुरू करता है कि वो अपनी शादी में खुश नहीं है और तपस्या के साथ प्रेम में पड़ जाता है. इस बात की भनक उसकी पत्नी को लगती है और चूहे-बिल्ली वाला पकड़म-पकड़ाई का खेल शुरू हो जाता है.

1978 में आई ओरिजिनल फिल्म में पति का रोल संजीव कुमार ने किया था. इसमें कार्तिक लीड रोल कर रहे हैं.
ट्रेलर कैसा है?
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर एक ऐसा विषय है, जो हमेशा से ही सोसाइटी का हिस्सा रहा है. इस टॉपिक पर 'सिलसिला'-'अर्थ' जैसी गंभीर और 'एक तरफ है घरवाली एक तरफ बाहरवाली' और 'मस्ती' समेत कई हल्की फुल्की फिल्में बन चुकी हैं. अब ऐसे में 'पती पत्नी और वो' छोटे शहर में बसे होने के अलावा किन मामलों में अलग है, ये देखने वाली बात रहेगी. कार्तिक आर्यन को लीड में लेकर बनी इस फिल्म का ट्रेलर 'प्यार का पंचनामा' टाइप के एक मोनोलॉग से शुरू होता है और गाली-गलौज से होते हुए डबल मीनिंग जोक्स पर जाकर भी खत्म नहीं होता. जहां ये एक ज़रूरी विषय पर बनी साफ-सुथरी फैमिली फिल्म हो सकती थी, वहीं फिलहाल ये सेक्स कॉमेडी के जॉनर में जाती दिखाई दे रही है. फिल्म एंटरटेनमेंट वाले पैमाने पर भले ही फिट हो लेकिन सोसाइटी को देने के लिए इसके पास फर्जी के लॉजिक्स के अलावा कुछ नहीं है. कैसे? ये आपको फिल्म का एक डायलॉग पढ़कर समझ आ जाएगा- 'बीवी से सेक्स मांग लें, तो हम भिखारी. बीवी को सेक्स न दें, तो हम अत्याचारी. और किसी तरह जुगाड़ लगाकर उससे सेक्स हासिल कर लें, तो बलात्कारी भी हम हैं.'

ये उसी सीन का स्क्रीनग्रैब है, जिसका ज़िक्र ऊपर हुआ है.
कौन-कौन काम कर रहा है?
फिल्म में पति यानी अभिनव/चिंटू त्यागी के रोल में हैं कार्तिक आर्यन. इन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'लुका छुपी' में लिव इन रिलेशनशिप जैसे टॉपिक का छिछालेदर किया था, अब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बारी है. इनकी पत्नी के रोल में हैं भूमि पेडनेकर, जिनकी 'सांड की आंख' अभी थिएटर्स में लगी हुई है. और फिल्म की 'वो' यानी चिंटू की सेक्रेटरी और पार्टनर तपस्या सिंह के रोल में हैं 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे. इन तीनों के साथ फिल्म में हीरो के बेस्ट फ्रेंड के रोल में हैं अपारशक्ति खुराना. अपार इससे पहले 'लुका छुपी' में भी कार्तिक के साथ काम कर चुके हैं. ट्रेलर के आखिरी हिस्से में मनु ऋषि चड्डा भी पुलिसवाले के रोल में दिखाई देते हैं.

फिल्म में पत्नी का रोल कर रही हैं भूमि पेडनेकर. 1978 में आई फिल्म में ये रोल किया था विद्या सिन्हा ने.
किन्होंने बनाई है?
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मुदस्सर अज़ीज़ ने. मुदस्सर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर राइटर की थी. उन्होंने 2006 में आई इमरान हाशमी की फिल्म 'दिल दिया है' का स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखा था. बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म थी सुष्मिता सेन, फरदीन खान की 'दुल्हा मिल गया' (2010), जिसमें शाहरुख खान भी गेस्ट रोल में नज़र आए थे. अपनी पहली फिल्म के 6 साल बाद मुदस्सर ने 'हैप्पी भाग जाएगी' (2016) बनाई, जिसे पसंद किया गया. 2018 में 'हैप्पी' का सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' लेकर आए थे, लेकिन ये नहीं चली. अब 'पति पत्नी और वो' लेकर आ रहे हैं.

'वो' के किरदार में अनन्या पांडे. ये कैरेक्टर पहली फिल्म में रंजीता कौर ने प्ले किया था.
कब आ रही है?
'पति पत्नी और वो' की शूटिंग 4 फरवरी, 2019 को शुरू हुई थी. इसे लखनऊ और कानपुर जैसे इलाकों में शूट किया गया है. ट्रेलर में फिल्म की रिलीज़ डेट 6 दिसंबर बताई जा रही है. इसी तारीख पर अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सैनन स्टारर 'पानीपत' भी रिलीज़ होने वाली है. 'पानीपत' एक पीरियड एक्शन फिल्म है, जिसे 'लगान' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके आशुतोष गोवारिकर ने बनाया है. ऐसे में इन दोनों फिल्मों में से किसी एक को आगे-पीछे होना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं होता, तो 'पति पत्नी और वो' को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:
वीडियो देखें: 'कमांडो 3' ट्रेलर में दिख रहा भयानक एक्शन सिर्फ दो लोग ही कर सकते हैं