The Lallantop

पाकिस्तान की पूनम पांडे कंदील बलोच का गुप्त पति तस्वीरों के साथ सामने आया

कंदील बलोच का सच सामने आ गया है. अपने आशिक को खून से खत लिखे थे. वो शादीशुदा है और एक बच्चा भी है.

post-main-image
कंदील बलोच. Facebook
कंदील बलोच. पाकिस्तानी मॉडल. किस्सों की मॉडल बनती जा रही हैं. एक किस्सा खामोशी इख्तियार नहीं करता. दूसरा सामने आ जाता है. ये किस्सा है इश्क का. कंदील बलोच के प्यार की गहराइयों का. अब तक आपने उनके बयान सुने या फिर मुफ़्ती साहब के साथ सेल्फी देखी. एक कंदील बलोच वो भी थी जब वो फौजिया के नाम से जानी जाती थी. उसे प्यार हुआ था. खून से अपने प्यार का इजहार करती थी. सिर्फ खून से खत ही नहीं लिखे बल्कि अपने आशिक से शादी भी की. दोनों के प्यार की निशानी उनका बेटा है. दोनों का प्यार दम तोड़ गया और फौजिया कंदील बलोच बन गईं. बात मीडिया में आई तो पहले कंदील बलोच ने इनकार किया बाद में शादी का एतराफ कर लिया.
कंदील बलोच कभी पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान को लेकर, कभी शाहिद अफरीदी को लेकर बयान देती रही हैं. इस वजह से सोशल मीडिया की क्वीन बनी रहती हैं. उन्होंने विराट कोहली के लिए भी कहा था कि उनसे शादी करना चाहती हैं. एक बार तो बेचारे मुफ़्ती साहब सेल्फी खिंचवाने के चक्कर में दूसरे मौलवियों के लपेटे में आ गए. कंदील के साथ फोटो वायरल हुई और चांद देखने वाली कमेटी से बाहर कर दिए गए. अब चर्चाओं में इसलिए हैं क्योंकि कंदील बलोच के हस्बैंड सामने आ गए हैं. जब कंदील बलोच के आशिक सामने आए तो पहले उन्होंने इनकार किया. बाद में कबूल किया कि हां उनकी शादी हुई थी.
कंदील बलोच अपने हस्बैंड के साथ
कंदील बलोच अपने हस्बैंड के साथ
बलोच ने बताया- 'मैं 18 साल की थी. मेरे मां-बाप ने साल 2008 में जबरदस्ती आशिक हुसैन से शादी करा दी. जिससे एक बच्चा भी है. शादी के बाद मैं पढ़ना चाहती थी आगे बढ़ना चाहती थी, मुझे उस गंवार इलाके में नहीं रहना था जहां पढ़ाई पर पाबंदी हो. आशिक हुसैन मुझे आगे बढ़ने से रोकते थे, इसलिए मैं उनसे अलग हो गई.'
उर्दू चैनल एक्सप्रेस न्यूज के मुताबिक फौजिया एक मार्च 1990 को डेरा गाजी खान में पैदा हुईं. जब बलोच के हस्बैंड से बात की तो उन्होंने भी अपने इश्क की दास्तान दिल खोल के बयान कर दी.
आशिक हुसैन ने अपनी आशिकी के बारे में बताया- बलोच झूठ बोल रही है. हमारी पसंद की शादी हुई थी. कोई जबरदस्ती नहीं की गई. इसका सबूत उनके खून से लिखे गए खत हैं. जो आज भी मेरे पास मौजूद हैं. उन्होंने मुझे बेहद रूमानी खत लिखे थे. इश्क होने के बाद ही शादी हुई.'
वल्लाह ! इत्ती मोहब्बत कि खून से खत लिख डाले. मैं तो इंजेक्शन लगवाने में भी आंखें बंद कर लेता हूं. खत के नाम से तो बस मुझे मोहम्मद रफी का गाना याद आ जाता है. जो उन्होंने कन्यादान फिल्म में गाया था. बोल थे- लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद में, हजारों रंग के नजारे बन गए.'
कंदील बलोच की आशिक हुसैन के साथ एक पुरानी फोटो.
कंदील बलोच की आशिक हुसैन के साथ एक पुरानी फोटो.

आशिक हुसैन बताते हैं कि बलोच उनसे बंगला और गाड़ी मांगती थी. वो कहती थी मुझे नौकरी दिलाओ. वो शुरू से ही नई-नई ख्वाहिशें करने लगी, जो मैं पूरा नहीं कर पाता था. इस वजह से हमारी मोहब्बत में दरार आती गई और दोनों के बीच का रिश्ता खत्म होता गया. आखिर में वो मुझ से अलग हो गई. मेरी मोहब्बत खत्म हो गई थी, क्योंकि उसे पैसों से मोहब्बत हो गई थी. हमारा एक बेटा है जो मेरे पास ही रहता है.


 
ये भी पढ़ें

कोहली को प्रपोज़ करने वाली कंदील ने मुफ्ती को ईद से पहले दिखाया चांद!

'कोहली तुम्हारे लिए पागल हूं, मेरे लिए अनुष्का को छोड़ दो'

'तुमने हमें कहीं का नहीं छोड़ा अफरीदी, आई हेट यू, huuh'

"जिस दिन हमें गुस्सा आ गया, तुम बचोगे नहीं मोदी!"