The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan PM Shehbaz Sharif Her...

'हम नमाज के बाद अटैक करने वाले थे, तब तक ब्रह्मोस... ' शहबाज शरीफ ने अब तो सब कबूल दिया

Pakistan PM Shehbaz Sharif ने माना कि पाकिस्तान भारत पर हमले का प्लान बना रहा था. लेकिन...

Advertisement
Pakistan PM Shehbaz Sharif Here admitted Pakistan was planning to attack India
अज़रबैजान की आज़ादी का जश्न मनाने पहुंचे हैं शहबाज. (फोटो- X @CMShehbaz)
pic
रिदम कुमार
29 मई 2025 (Updated: 29 मई 2025, 07:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif On India's Attack) इन दिनों अपने दोस्त देश अज़रबैजान (Pakistan PM In Azerbaijan) में उसकी आज़ादी का जश्न मनाने पहुंचे हुए हैं. यहां उन्होंने माना कि पाकिस्तान भारत पर हमले का प्लान बना रहा था. लेकिन वह हमला करते इससे पहले ही भारत ने उन पर हमला कर दिया और उनके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इसके साथ ही वह अपने फील्ड मार्शल असीम मुनीर के लिए जमकर कसीदे पढ़ते हुए दिखाई दिए. उस सुबह के बारे में उन्होंने क्या-क्या बताया आइए जानते हैं… 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहबाज़ शरीफ अज़रबैजान के लाचिन शहर में तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन और अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के सामने भाषण दे रहे थे. उन्होंने अपने भाषण में कहा,

9 और 10 मई की रात हमने भारत के खिलाफ नपा-तुला एक्शन लेने का फैसला किया था. हमने सोचा था कि फजर की नमाज़ (सूरज निकलने से पहले वाली नमाज़) के बाद सुबह 4:30 बजे पाकिस्तान की सेना हमला करेगी. यहां बैठे हमारे फील्ड मार्शल, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सैयद असीम मुनीर बड़े योग्य तरीके से हमारी सेना का नेतृत्व कर रहे थे.

अपने दोस्तों के बीच बैठे शरीफ ने आगे कहा,

लेकिन जब तक वह समय आता, उससे पहले ही भारत ने फिर से ब्रह्मोस मिसाइल से हमला कर दिया. पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. इनमें रावलपिंडी का एयरपोर्ट और दूसरी जगह शामिल हैं.

महफिल में अपनी सेना प्रमुख पर प्यार उड़ेलते हुए शरीफ ने कहा, “हमारे चीफ ऑफ स्टाफ, जो यहां पहली पंक्ति में बैठे हैं- फील्ड मार्शल, कृपया आप खड़े हो जाइए ताकि मैं आपका इन लोगों से परिचय करा दूं.” इसके बाद असीम मुनीर खड़े हुए और शहबाज़ ने उनका परिचय कराया.

Sharif In Azerbaijan
तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन और अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ शहबाज़ शरीफ. (फोटो- X @CMShehbaz)

इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि मुनीर ने उन्हें जानकारी दी कि भारत ने उन पर हमला कर दिया है. इसके बाद उन्होंने मुनीर की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी. फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने झूठा दावा किया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में नागरिक ठिकानों पर हमला किया, जबकि पाकिस्तानी सेना ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान में यही अंतर है. शहबाज़ यहीं नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा कि असीम मुनीर ने उन्हें फोन करके बताया कि भारत ने सीज़फायर के लिए पाकिस्तान को फोन किया है.

गौरतलब है कि भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. इस हमले में 100 से ज़्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर थी.

वीडियो: अब हेरा फेरी के राइट्स को लेकर क्या बहस होने लगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement