उत्तर प्रदेश की BJP सरकार में मंत्री हैं ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar). इनकी पार्टी सुभासपा के एक कार्यकर्ता ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. कुछ दिन पहले राजभर ने पीला गमछा पहनकर ही थाने जाने के लिए कहा था. उनका कहना था कि ऐसे में कोई पुलिस वाला सवाल-जवाब नहीं करेगा. जिसके बाद एक कार्यकर्ता ने ऐसा ही किया. लेकिन, मामला उल्टा पड़ गया.
राजभर बोले पीला गमछा ले जाना, कोई टेंशन नहीं देगा; कार्यकर्ता गया तो थानेदार ने गमछा ही 'छीन' लिया
आरोप है कि Om Prakash Rajbhar की पार्टी सुभासपा के एक कार्यकर्ता के साथ पुलिस ने थाने में अभद्रता की. राजभर की बात सुनकर थाने गए इस कार्यकर्ता के साथ क्या-क्या हुआ? नेताओं ने सब बताया
.webp?width=360)
आजतक से जुड़े फिरोज खान की रिपोर्ट के मुताबिक सुभासपा के पदाधिकारी संतराम कश्यप गले में पीला गमछा डालकर फर्रुखाबाद के नवाबगंज पुलिस थाने पहुंचे. घटना को लेकर सुभासपा के जिला अध्यक्ष संदेश कश्यप ने बताया,
‘एक दरोगा ने संतराम कश्यप को किसी बात को लेकर पुलिस थाने बुलाया था. जहां थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. हमारी पार्टी का गमछा और मोबाइल छीन लिया.’
संदेश कश्यप ने ये आरोप भी लगाया कि थाने में पुलिसवालों ने उनकी पार्टी के बारे में भी गलत बातें कहीं. आगे बताया कि जब वो खुद कुछ लोगों के साथ थानाध्यक्ष से इस मसले पर बात करने पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. संदेश कश्यप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पुलिस और थाना प्रभारी की कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो सभी कार्यकर्ता जल्द बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
ओमप्रकाश राजभर ने क्या कहा था?सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर ने कुछ रोज पहले ही अपने एक संबोधन के दौरान कहा था,
'जब कभी थाने जाना तो सफेद नहीं पीला गमछा पहनकर जाना. गमछा पहनकर जाओगे तो दरोगा जी को ओमप्रकाश राजभर नजर आएंगे. बाजार में ऐसा गमछा 20-25 रुपए में मिल जाता है. ये है पावर और जब थाने जाना तो बता देना कि मंत्री जी ने भेजा है. दरोगा जी के पास पावर तो है नहीं कि मंत्री जी (ओम प्रकाश राजभर) को फोन करके पूछें. SP और DM के पास भी पावर नहीं है.'
ये भी पढ़ें: पुलिसवाले बोले, दिग्विजय सिंह के रोड शो में भगवा गमछा पहनने को कहा गया, DIG का इनकार
उन्होंने आगे कहा था कि आज जिस मुकाम पर हम हैं वहां DG के पास भी पावर नहीं है कि हमसे पूछे कि आपने भेजा है या नहीं.
वीडियो: CAA पर विपक्षी पार्टियों ने क्या कहा?