The Lallantop

सलमान के 'बिग बॉस 19' में कुछ ऐसा होने जा रहा है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ

सलमान खान के 'बिग बॉस 19' में इस बार एक AI कंटेस्टेंट आने वाला है.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान का 'बिग बॉस 19' इस बार अगस्त से शुरू होगा.

Salman Khan के रियलिटी शो Bigg Boss 19 को लेकर बज़ बनना शुरू हो चुका है. शो में कौन आएगा, इस बार शो का क्या कॉन्सेप्ट होगा, इसे लेकर तरह-तरह की रिपोर्ट्स आने लगी है. ताज़ा अपडेट ये है कि इस बार 'बिग बॉस' में पहली बार AI doll को बतौर कंटेस्टेंट घर के अंदर एंट्री दिलाई जाएगी. ये UAE की बनी डॉल होगी, जिसे शो का हिस्सा बनाया जाएगा. क्या है पूरी कहानी, आइए जानते हैं.

Advertisement

सलमान खान इस साल जुलाई में 'बिग बॉस 19' के प्रोमो की शूटिंग करेंगे. फिर शो को अगस्त के लास्ट से टेलीकास्ट किया जाएगा. 'बिग बॉस' की हिस्ट्री में पहली बार कोई ऐसा कंटेस्टेंट होगा, जो ह्यूमन नहीं होगा. 'बिग बॉस' का अपडेट देने वाले ऑफिशियिल X हैंडिल से पोस्ट किया गया कि इस AI गुड़िया का नाम होगा HABUBU. इस पोस्ट में बताया गया,

''इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो में भंयकर ट्विस्ट. यूएई की रोबोट डॉल इस बार घर का हिस्सा होगी. इस बार ड्रामा क्वीन्स और जिम ब्रोस को भूल जाइए. इस बार उन सभी का मुकाबला एक सुनहरा मुखौटा पहने AI डॉल से होगी. ये 7 अलग-अलग भाषाओं में बात कर सकती है. गाना गा सकती है, खाना बना सकती है, साफ-सफाई कर सकती है. मार-काट कर सकती है.''

Advertisement

International Federation for Cultural Management  के मुताबिक ये हबूबू डॉल अप टू डेट है. शो में कुछ नया और मज़ेदार करने के लिए मेकर्स ने इस बार एक रोबोट डॉल को घर के अंदर प्रवेश कराने का फैसला लिया है. हालांकि हबूबू शो में बाकी कंटेस्टेंट की तरह गेम्स में और टास्क्स में हिस्सा लेगी या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा.

इस बार 'बिग बॉस 19' की थीम होगी - रिवाइंड. सोर्स के हवाले से एक्सप्रेस ने बताया कि शो के कई सारे फीचर्स में बदलाव किए जाएंगे. बहुत सारे फॉर्मेट्स भी बदले जाएंगे. जैसे पिछले सीज़न में सीक्रेट रूम था, जहां नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट अलग-थलग हो जाते थे, दूसरे रूम से गेम देखा करते थे. इस सीज़न में भी शायद कंटेस्टेंट्स के पास नॉमिनेट करने की शक्ति नहीं होगी. वो जनता के वोट्स पर निर्भर करेगा.

वैसे तो अभी तक 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. मगर खबरें चल रही हैं कि इस सीज़न में राम कपूर, उनकी वाइफ और एक्ट्रेस गौतमी कपूर, धीरज कपूर, अलीशा पंवार, कृष्णा श्रॉफ, राज कुंद्रा, अनीता हसनंदानी, मुनमुन दत्ता, गौरव तनेजा, कनिका मान, अपूर्व मखीजा, डेजी शाह, मिस्टर फैज़ू, तनुश्री दत्ता और शरद मल्होत्रा जैसे एक्टर्स आ सकते हैं. बताया तो ये भी जा रहा है कि इस बार शो में ममता कुलकर्णी भी शामिल हो सकती हैं. हालांकि ये संभावित लिस्ट है. अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन आना बाकी है.

Advertisement

वीडियो: दिलजीत और हानिया की 'सरदार जी 3' ने तोड़ा सलमान खान की इस फिल्म का रिकॉर्ड

Advertisement