कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi on caste census) लगातार जाति जनगणना की मांग उठा रहे हैं. इस बीच OBC कल्याण संबंधी संसदीय समिति में शामिल विपक्षी सांसदों ने समिति में जाति जनगणना पर चर्चा की मांग की है. और उनकी मांग का NDA की सहयोगी पार्टी JDU ने भी समर्थन किया है.
जाति जनगणना के मुद्दे पर विपक्ष के साथ जेडीयू, संसदीय समिति की बैठक में उठाई ये मांग
NDA की सहयोगी पार्टी JDU ने OBC कल्याण संबंधी संसदीय समिति की बैठक में जाति जनगणना का समर्थन किया है. JDU पहले भी जाति जनगणना के समर्थन में रही है. Bihar के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने पिछले साल राज्य में जाति सर्वेक्षण का आदेश दिया था. और इसके आंकड़े भी सार्वजनिक किए गए थे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 अगस्त को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कल्याण समिति की पहली बैठक हुई. इसके अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने बताया कि आज सिर्फ परिचय सत्र था. संसदीय समिति की कार्यवाही विशेषाधिकार प्राप्त होती है. और बैठकों के दौरान सदस्यों के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया जाता. पहली बैठक में कांग्रेस के मनिकम टैगोर, टीएमसी के कल्याण बनर्जी और डीएमके के टीआर बालू शामिल हुए. इस बैठक में उन्होंने मांग उठाई कि समिति आने वाले दिनों में चर्चा के एजेंडे में जाति जनगणना को भी शामिल करे.
विपक्षी सांसदों ने यह तो नहीं बताया कि सत्ताधारी NDA के किन सहयोगियों ने उनकी मांग का समर्थन किया. लेकिन JDU जाति जनगणना के पक्ष में है. और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल राज्य में जाति सर्वेक्षण का आदेश दिया था. और इसके आंकड़े भी सार्वजनिक किए गए थे. 29 अगस्त को संसदीय समिति की बैठक में जेडीयू का प्रतिनिधित्व बिहार के बांका से पार्टी के सांसद गिरधारी यादव ने किया.
इस बैठक में उन रिपोर्टस को हरी झंडी दे दी है जिसके मुताबिक सितंबर में जनगणना की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. साथ ही विपक्षी सांसद चाहते हैं कि गृह मंत्रालय जाति जनगणना भी कराए. हर दस साल पर देश में जनगणना कराई जाति है. पिछली बार 2011 में जनगणना हुई थी. लेकिन 2021 में होने वाली जनगणना को Covid-19 महामारी के चलते टाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें - मायावती का राहुल गांधी से बड़ा सवाल, पूछा- जब कांग्रेस की सरकार थी तो जाति जनगणना क्यों नहीं कराई?
पिछले महीने लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पर टिप्पणी की थी. जिस पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अनुराग ठाकुर जी ने मेरा अपमान किया है. लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता. मैं लड़ाई लड़ रहा हूं. आप चाहे मेरा जितना अपमान करें. लेकिन ये याद रखें कि हम इस सदन में जाति जनगणना को पारित करवाएंगे.
वीडियो: नेतानगरी: मोदी सरकार जाति जनगणना कराएगी? राहुल गांधी क्यों पीछे पड़े? पूरी राजनीति खुल गई