The Lallantop

डॉनल्ड ट्रंप ने बताया भारत-अमेरिका ट्रेड डील के करीब, जापान और साउथ कोरिया समेत 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम

Donald Trump ने बताया है कि India और US ट्रेड डील करने के करीब हैं. इससे पहले उन्होंने South Korea और Japan समेत 14 देशों पर उन्होंने भारी टैरिफ लगाने की घोषणा है. अमेरिका राष्ट्रपति ने उन्होंने अपने फैसले को अमेरिका और इन देशों के बीच मौजूद व्यापार घाटे को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप ने बताया कि भारत और अमेरिका ट्रेड डील के करीब है. (AP)

भारत और अमेरिका (India US Trade Deal) के बीच लंबे समय से अटके ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट आने वाला है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बयान इस ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अमेरिका और भारत ट्रेड डील करने के करीब हैं.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, 

हमने यूनाइटेड किंगडम के साथ डील किया है, हमने चीन के साथ डील किया है और अब हम भारत के साथ ट्रेड डील करने के करीब हैं. इसके अलावा हमने जिन देशों से मुलाकात की है, लगता नहीं है कि उनसे कोई डील हो पाएगी. इसलिए हम उन्हें एक पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया गया है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा.

Advertisement
जापान और कोरिया समेत 14 देशों पर ‘टैरिफ बम’

डॉनल्ड ट्रंप ने 7 जुलाई को बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्रमुख व्यापार सहयोगी जापान और साउथ कोरिया समेत 14 देशों पर ‘टैरिफ बम’ फोड़ा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने ये घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  ट्रुथ सोशल पर कई पोस्ट के जरिए की है. उन्होंने अपने फैसले को अमेरिका और इन देशों के बीच मौजूद व्यापार घाटे को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

शुरुआत में डॉनल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर 25-25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की. इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान और मलेशिया, ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया, बोस्निया, बांग्लादेश, सर्बिया, कंबोडिया और थाईलैंड पर भी भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की. 

किस देश पर कितना टैरिफ

# जापान : 25 % टैरिफ

Advertisement

# साउथ कोरिया : 25 % टैरिफ

# म्यांमार : 40 % टैरिफ

# लाओस : 40 % टैरिफ

# दक्षिण अफ्रीका : 30 % टैरिफ

# कजाकिस्तान : 25 % टैरिफ

# मलेशिया : 25 % टैरिफ

# ट्यूनीशिया : 25 % टैरिफ

# बोस्निया : 30 % टैरिफ

# बांग्लादेश : 35 % टैरिफ

# सर्बिया : 35 % टैरिफ

# कंबोडिया : 36 % टैरिफ

# थाईलैंड : 36 % टैरिफ

ये भी पढ़ें - 'सब गोरे देशों में तुम ही भर गए हो', अमेरिका में 'भारतीय' पर बहुत बुरी नस्लीय टिप्पणी की गई

डॉनल्ड ट्रंप ने इन देशों पर टैरिफ लागू करते हुए कहा कि ये कदम अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है. साथ ही उन्होंने धमकी भी दी है कि, अगर दक्षिण कोरिया या जापान ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तो इसे 25 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दिया जाएगा. 

वीडियो: मस्क की नई पार्टी के एलान पर बौखलाए ट्रंप, अमेरिका में तीसरी पार्टी को फिजूल बताया

Advertisement