The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mayawati BSP attacks Rahul Gan...

मायावती का राहुल गांधी से बड़ा सवाल, पूछा- जब कांग्रेस की सरकार थी तो जाति जनगणना क्यों नहीं कराई?

Mayawati ने कई मुद्दों को लेकर Rahul Gandhi और Congress Party को घेरा है. BSP सुप्रीमो ने क्या-क्या कहा है?

Advertisement
Caste census Rahul Gandhi
मायावती ने कांग्रेस के साथ-साथ SP को भी निशाने पर लिया है. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
25 अगस्त 2024 (Updated: 25 अगस्त 2024, 03:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जातिगत जनगणना वाले बयान पर अब मायावती ने पलटवार किया है (Mayawati slams Congress on caste census). मायावती ने पूछा है कि कांग्रेस इतने सालों तक सत्ता में रही, तो उसने जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई? बसपा सुप्रीमो ने SC/ST को मिले आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर के ज़रिये, इसे निष्प्रभावी बनाने और ख़त्म करने पर विरोध ना दर्ज कराने को लेकर भी कांग्रेस, SP और BJP को घेरा है.

मायावती ने क्या-क्या कहा?

25 अगस्त को मायावती ने X पर पोस्ट किया. इनमें उन्होंने कहा,

केन्द्र में BJP की सत्ता आने से पहले कांग्रेस ने अपनी सरकार में राष्ट्रीय जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई थी, जो अब इसकी बात कर रहे हैं. जबकि BSP इसके हमेशा ही पक्षधर रही है, क्योंकि इसका होना कमजोर वर्गों के हित में बहुत ज़रूरी है. इतना ही नहीं, संविधान के तहत् SC/ST को मिले आरक्षण में अब वर्गीकरण व क्रीमीलेयर के ज़रिये, इसे निष्प्रभावी बनाने व ख़त्म करने की चल रही साज़िश के विरोध में कांग्रेस, SP व BJP आदि चुप्पी साधे हैं. क्या यही इनका दलित प्रेम है?

मायावती ने आगे कहा कि संविधान के मुख्य निर्माता बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर को भारत रत्न नहीं दिए जाने पर उनके अनुयायी कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्होंने बसपा के पूर्व मुखिया कांशीराम की मृत्यु पर एक दिन का भी राष्ट्रीय अवकाश घोषित न करने को लेकर भी कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा.  

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

24 अगस्त को राहुल गांधी प्रयागराज पहुंचे थे. यहां उन्होंने ‘संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा' कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि '90 प्रतिशत' लोग सिस्टम के बाहर बैठे हैं. उनकी भागीदारी के बिना देश नहीं चल सकता. इसके लिए 50 प्रतिशत के बैरियर को उखाड़ फेंकना होगा. उन्होंने देश भर में जाति जनगणना की मांग की.

राहुल ने कहा,

अगर कोई सोचता है कि जाति जनगणना रोकी जा सकती है या आरक्षण में 50 फ़ीसदी की बाधा बनी रहेगी, तो मैं बता दूं, वो सपना देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें - जातिगत जनगणना का इतिहास, 1931 से अब तक कब-कब क्या-क्या हुआ?

उन्होंने ये भी कहा,

मैंने पूर्व मिस इंडिया की लिस्ट खंगाली. लेकिन विजेताओं में कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी नहीं मिला. यहां तक ​​कि मीडिया के शीर्ष एंकर भी 90 प्रतिशत लोगों में से नहीं हैं. वो कहेंगे कि मोदीजी ने किसी को गले लगाया और हम महाशक्ति बन गए. जब ​​90 प्रतिशत लोगों की कोई भागीदारी नहीं है, तो हम महाशक्ति कैसे बन गए. 

बताते चलें, राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार जातिगत जनगणना की मांग उठाते रहे हैं.

वीडियो: अनुसूचित जनजातियों में सब कैटेगराइज़ेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement