The Lallantop

Zomato डिलीवरी बॉय ऑर्डर देने जा रहा था, हायाबुसा वाले ने जोरदार टक्कर मारी, वहीं जान निकल गई

पुलिस ने बताया कि डिलीवरी एजेंट कार्तिक अपने ऑर्डर की डिलीवरी देने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे सैयद जब्बार ने अपनी हायाबुसा बाइक से कार्तिक की बाइक को तेज टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार्तिक की वही मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
बाई और टक्कर के बाद कार्तिक की बाइक वहीं दाई ओर आग की चपेट में आई सैय्यद की हायाबुसा बाइक. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)

कर्नाटक के मैसूर में एक तेज हायाबुसा बाइक ने जोमैटो फूड डिलीवरी एजेंट की बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों चालकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि डिलीवरी एजेंट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि हायाबुसा बाइक कई मीटर तक फिसलने के बाद आग की चपेट में आ गई. इस घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सगय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मैसूर के बन्नीमंतप इलाके की है. यहीं के नेल्सन मंडेला रोड पर 6 जुलाई की रात करीब 2:30 बजे ये हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि डिलीवरी एजेंट कार्तिक अपने ऑर्डर की डिलीवरी देने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे सैयद जब्बार ने अपनी हायाबुसा बाइक से कार्तिक की बाइक को तेज टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार्तिक की वही मौत हो गई.

इस तेज टक्कर के बाद सैयद की बाइक कई मीटर फिसलने के बाद आग की चपेट में आ गई जिससे सैयद भी झुलस गया. आसपास के लोग उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां गंभीर चोटों की वजह से उसकी भी मौत हो गई. अब घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज वायरल हो रहा है.

Advertisement

द हिंदू में छपी खबर के मुताबिक, मृतक सैयद की उम्र 28 साल के करीब बताई जा रही. जबकि कार्तिक की उम्र 42 साल. पुलिस ने बताया कि सैयद मूल रूप से चामराज नगर का रहने वाला था और यहां अपने दोस्तों के साथ नेल्सन मंडेला रोड पर स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था. पुलिस ने साफ कहा है कि ‘ओपर-स्पीडिंग’ की वजह से बाल भवन के मेन गेट के पास उसका एक्सीडेंट हुआ.

फिलहाल एनआर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में इस मामले की FIR दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच के लिए गवाहों के बयान दर्ज कर रही है.

वीडियो: खेमका मर्डर केस में आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement