अमेरिका में 'भारतीय' को नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा. इसका जो वीडियो सामने आया है उसमें एक अमेरिकी भारतीय मूल के व्यक्ति पर रंगभेदी टिप्पणी के साथ गाली-गलौच भी करता है. हालांकि ये पूरी तरह साफ नहीं है कि पीड़ित भारतीय ही है या भारतीय मूल का व्यक्ति है.
'सब गोरे देशों में तुम ही भर गए हो', अमेरिका में 'भारतीय' पर बहुत बुरी नस्लीय टिप्पणी की गई
अमेरिकी शख्स जब नफरती बयानबाजी कर रहा था तब भारतीय शख्स इस सबके बावजूद शांत बना रहा. उसने बस इतना कहा, “ओह, ऐसा है?” फिर “ठीक है” कहकर चुपचाप वहां से चला गया. लेकिन अमेरिकी व्यक्ति बड़बड़ाता रहा. इस दौरान उसने गालियां भी दीं.

यह वीडियो सबसे पहले 'Abrahamic Lincoln' नाम के X अकाउंट से साझा किया गया था. वीडियो में अमेरिकी व्यक्ति कहता है,
तुम मेरे देश में क्यों आए? अमेरिका क्यों आए हो? मुझे तुम लोगों से नफरत है. तुम लोग सारे गोरे देशों में भर गए हो. और हम इससे तंग आ गए हैं. अमेरिकी इनसे परेशान हो चुके हैं. मैं कहता हूं कि तुम वापस भारत जाओ.
अमेरिकी शख्स जब नफरती बयानबाजी कर रहा था तब भारतीय शख्स इस सबके बावजूद शांत बना रहा. उसने बस इतना कहा, “ओह, ऐसा है?” फिर “ठीक है” कहकर चुपचाप वहां से चला गया. लेकिन अमेरिकी व्यक्ति बड़बड़ाता रहा. इस दौरान उसने गालियां भी दीं. वो कहता है,
हम थक चुके हैं इन ब्राउन लोगों से. ये हमारे देश पर कब्ज़ा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत पर जमकर विरोध जताया. भारतीयों की तरफ से इस पर खूब नाराज़गी व्यक्त की जा रही है. इस वीडियो को कुछ भारतीय यूज़र्स ने भी शेयर किया. इन पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
X पर प्रिया पटेल नाम की महिला ने लिखा
कुछ नहीं, बस वो हम भारतीयों से डर गए हैं. वो जानते हैं कि हम कितने टैलेंटेड हैं. हमारे पास क्या क्षमता है और हम कितने विकासशील हैं. वो सिर्फ अपनी असुरक्षा दिखा रहे हैं. वो हमें एक खतरे के रूप में देखते हैं.

धनवी शर्मा नाम की यूज़र ने लिखा कि- भारतीय साफ दिल के होते हैं, इसलिए वह कुछ नहीं बोल रहा.

आयूषी पांडे नाम की महिला ने लिखा,
नस्लीय हमला, चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन, उसकी निंदा होनी चाहिए. यह सिर्फ नफरत नहीं है, यह छिपी हुई अज्ञानता है. भारत की वैश्विक पहचान लगातार बढ़ रही है और दुनिया को भारतीयों के लिए सम्मान भी उसी तरह बढ़ाना चाहिए.

ये वीडियो अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस नस्लीय हमले के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: आयुष्मान खुराना की 'अनेक' वाली एक्ट्रेस एंड्रिया के साथ हुआ था नस्लीय भेदभाव