मुंबई में एक 32 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट ने कथित तौर पर कई महीनों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली. CA राज लीला मोरे को पिछले कुछ महीनोें से किसी वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर करोड़ों का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, राज लीला मोरे ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है जिन्होंने कथित तौर पर उनका एक प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दी थी.
मुंबई के CA को निजी वीडियो की धमकी देकर महीनों लूटा, 3 करोड़ देने के बाद जान भी दे दी
CA राज लीला मोरे ने नोट में बताया कि राहुल परवानी और सबा कुरैशी ने पिछले 18 महीनों के दौरान बार-बार वीडियो रिलीज करने की धमकी देकर उनसे तीन करोड़ रुपये ऐंठ लिए.

CA राज लीला मोरे नोट में बताया कि राहुल परवानी और सबा कुरैशी ने पिछले 18 महीनों के दौरान बार-बार वीडियो रिलीज करने की धमकी देकर उनसे तीन करोड़ रुपये ऐंठ लिए. एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को मोरे के शेयर बाजार में बड़े निवेश और चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर उनकी मोटी सैलरी वाली नौकरी के बारे में पता था. उन्होंने धमकी देकर मोरे को उनकी कंपनी के खाते से बड़ी रकम अपने निजी खातों में ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया.
अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपियों ने उनसे जबरन एक लग्जरी कार भी छीन ली. मामले को लेकर मोरे की मां ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पिछले कुछ महीनों से काफी मानसिक तनाव में था. मोरे के कमरे से तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इनमें से एक उनकी मां को समर्पित था. नोट में उन्होंने माफी मांगी और अपने परिवार से अपना ख्याल रखने को कहा.
दूसरे पेज पर मोरे ने अपने साथ काम करने वालों को लेकर बातें लिखीं. उन्होंने लिखा,
"दीपा लखानी मेरे पास माफ़ी मांगने के लिए शब्द नहीं हैं, क्योंकि मैंने आपका भरोसा तोड़ा है. लेकिन यकीन मानिए, ये आखिरी बार था. मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. मैंने जो भी धोखाधड़ी की वो मैंने खुद की, किसी को कुछ पता नहीं चला. मैंने स्टेटमेंट (खाते) में कोई हेराफेरी नहीं की. श्वेता और जयप्रकाश को बिल्कुल भी पता नहीं था कि क्या हो रहा है. कृपया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करें."
सुसाइड नोट के तीसरे पेज पर मोरे ने अपनी मौत के लिए राहुल और सबा को जिम्मेदार ठहराया है. इस पेज पर उन्होंने लिखा कि उनकी मौत के लिए राहुल परवानी जिम्मेदार है. मोरे ने परवानी पर उन्हें धोखा देने और महीनों ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. मोरे ने नोट में दावा किया कि राहुल और सबा ने उन्हें उनकी सेविंग्स खत्म करने के लिए मजबूर किया और उनकी कंपनी के खाते से पैसे चुराए.
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वीडियो: पुणे रेप केस में नया खुलासा, पुलिस जांच में पीड़िता के दावे झुठे निकले