‘हमें धमकी दी गई कि अगर हम घर से बाहर निकले, तो हमें गोली मार दी जाएगी, चाकू मार दिया जाएगा और हमारे घुटने तोड़ दिए जाएंगे. हम डर के साए में जीते रहे… मैं बहुत कम सोता था, इसलिए मैं काम पर देर से पहुंचता था और फोकस भी नहीं कर पाता था.’ ये कहना है कि लंदन के रहने वाले 35 साल के बेन का. बेन ने बताया कि उन्हें और उनकी गर्लफ़्रेंड एम्मा को किस तरह से उनकी पड़ोसी 52 साल की ड्रिना ग्रे ने टॉर्चर किया.
पड़ोसी के दरवाज़े की घंटी इतनी बार बजा दी कि अब तीन साल जेल में बिताना पड़ेगा
बेन एक स्टार्टअप कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर था. लेकिन उसे अपनी नौकरी भी खोनी पड़ी. बाद में बेन ने अपने दरवाजे के बाहर कैमरा लगा दिया. जिससे ड्रिना की हरकतें पकड़ी गई.

ये टॉर्चर ड्रिना ग्रे ने कई तरीक़ों से किया. बेन ने आरोप लगाया था कि उनके नीचे वाले फ्लैट से लगातार शोर आती थी. कुत्ते भौंकते थे, किसी भी समय गाना बजा दिया जाता था और चीखा-चिल्लाया जाता था. अब लंदन की एक अदालत ने इन कामों के लिए ड्रिना ग्रे को दोषी ठहराया है. ड्रिना ग्रे को 40 महीने (तीन साल से ज़्यादा) की जेल की सज़ा सुनाते हुए जस्टिस पीटर लॉडर के.सी. ने कहा,
आपने कपल को सुबह, दोपहर और रात, हर समय परेशान किया था. आपने अपने पड़ोसियों का जीवन नरक बना दिया. आपको चेतावनी दी गई कि आप अपनी हरकतें रोक दें. लेकिन आप नहीं मानीं. संभव है कि आप शराब के नशे में रही हों. लेकिन ये कोई बहाना नहीं है. ये परेशानी बढ़ाने वाली बात है. आप अच्छी तरह जानते थे कि आप क्या कर रहे हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की ख़बर के मुताबिक़, बेन ने साल 2022 में दक्षिण-पश्चिम लंदन के वांड्सवर्थ में फ्लैट ख़रीदा. इसके क़रीब छह महीने बाद ड्रिना ग्रे ने भी ठीक उनके नीचे वाले फ्लोर पर फ्लैट ख़रीदा. इसके बाद से ही बेन की ज़िंदगी ‘बदल गई’.
दरअसल, बेन ने ड्रिना ग्रे के ख़िलाफ़ अपने सोसायटी में शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि ड्रिना ग्रे ने बेन के कुत्ते को लात मारा. बेन ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया था. इसी से ड्रिना ग्रे चिढ़ गईं और फिर उन्होंने शुरू किया बदला लेना.
ये भी पढ़ें- MP: रात को रहस्यमयी महिला घरों की घंटी बजाती है!
ड्रिना ग्रे ने बेवजह बेन के फ्लैट का रिंग डोरबेल बजाना शुरू कर दिया. इतना कि एक साल के अंदर ही बेन के फ्लैट के दो रिंग डोरबेल टूट गए. इस दौरान ड्रिना ने कई धमकियां भी दीं. इस घटना ने बेन और उसकी गर्लफ़्रेंड एम्मा को उनके ही घर में कैदी बना दिया. उन लोगों ने कई बार ड्रिना ग्रे को समझाने की भी कोशिश की. लेकिन वो मानी नहीं.
बाद में बेन ने अपने दरवाजे के बाहर कैमरा लगा दिया. जिससे ड्रिना की हरकतें पकड़ी गई. बेन एक स्टार्टअप कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर था. लेकिन उसे अपनी नौकरी भी खोनी पड़ी. क्योंकि ड्रिना ग्रे रात भर वैक्यूमिंग (मशीन से साफ़-सफ़ाई) करती थी. उनके कुत्ते भौंकते रहते थे. वो लगातार गाना बजाती रहती थीं.
वीडियो: तेलंगाना में महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी कार, ट्रेन रोकनी पड़ी