क्या है कहानी
ट्रेलर देखकर समझ आता है कि फिल्म की कहानी सोनाली नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमेरिका के सिएटल शहर में रहती है. अनुष्का शेट्टी ने फिल्म में साक्षी का किरदार निभाया है, जो कमाल की पेंटर हैं, और सोनाली उनकी दोस्त है. साक्षी को बोलने-सुनने में तकलीफ होती है, मगर उसकी आवाज़ बनती है सोनाली.
साक्षी एक नए घर में शिफ्ट होती है, जो हॉन्टेड है. इसी के बाद एक दिन रहस्यमय तरीके से सोनाली गायब हो जाती है. साक्षी कानूनी दांव-पेच में फंस जाती है. अब इस भूतिया बंगले में सच में कोई भूत है या सोनाली का गायब होना किसी तरह के जघन्य अपराध से जुड़ा है, बस इसी की कहानी है 'निशब्दम्'.
'निशब्दम्' का ट्रेलर
माइकल मैडसेन की इंडियन डेब्यू फिल्म
इस फिल्म से पहली बार एक्टर माइकल मैडसेन इंडियन फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये वही माइकल मैडसेन हैं जिन्हें हमने 'किल-बिल', 'साइन सिटी', 'द हेटफुल अलाइट' और 'फ्री विली' जैसी फिल्मों में देखा है. 'निशब्दम्' में माइकल पुलिस के किरदार में दिखाई देंगे.
कब रिलीज़ हो रही है फिल्म
आर. माधवन और अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'निशब्दम्' गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म को हेमंत मधुकर ने डायरेक्ट किया है. हेमंत मधुकर वही हैं, जिन्होंने इससे पहले 'अ फ्लैट' और 2014 में 'मुंबई 125 किलोमीटर' फिल्म बनाई थी. 'निशब्दम्' अमेज़न की ओरिजनल फिल्म है. मतलब ये फिल्म सिर्फ अमेज़न प्राइम के लिए ही बनाई गई है. इसे थिएटर में रिलीज़ नहीं किया जाना है.
तीन भाषाओं में आया है ट्रेलर
'निशब्दम्' का ट्रेलर अभी हिंदी और इंग्लिश में नहीं आया है. हालांकि फिल्म अनाउंसमेंट के समय बताया गया था कि ये फिल्म पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ होगी. इनमें तेलुगू, तमिल, मलयालय के साथ इंग्लिश और हिंदी भी शामिल थे. मगर फिल्म का ट्रेलर सिर्फ तीन भाषाओं में ही रिलीज़ किया गया है. पहले ये फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी, मगर बाद में इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई.
वीडियो: कुमार सानू के बेटे पर इतने मीम बने की सामने आकर सफाई देनी पड़ी