The Lallantop
Logo

सेहत: ब्रश करते वक्त दांतों, मसूड़ों से खून आए तो ये करें!

ब्रश करते समय मुंह से खून आता है, तो सॉफ्ट या अल्ट्रा सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें.

Advertisement

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि ब्रश करते हुए कुछ लोगों को खून क्यों आता है. कब डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी है. ब्रश करते वक्त खून न आए, इसके लिए क्या करें. हमें ब्रश कितनी बार करना चाहिए और इसे करने का सही तरीका क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, क्या कफ सिरप सिर्फ 1 महीने तक इस्तेमाल करना चाहिए? दूसरी, वेट लॉस के लिए ऐसा हो ब्रेकफास्ट,  लंच  और डिनर! वीडियो देखें. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement