The Lallantop

अमेरिका में टारगेट किलिंग! यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की गोली मारकर हत्या

ये घटना USA के New York शहर की है. जब Brian Thompson पर हमला हुआ, उस वक्त वो Hilton Hotel में एक कंपनी इन्वेस्टर मीटिंग अटेंड करने जा रहे थे.

Advertisement
post-main-image
ब्रायन और उन्हें मारने वाले संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज (PHOTO- United Healthcare/NYPD)

अमेरिका की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक United Healthcare के CEO ब्रायन थॉमसन (Brian Thompson) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये वारदात भारतीय समयानुसार शाम के 5 बजकर 10 मिनट पर हुई. अगर अमेरिका के समय से बात करें तो सुबह के 6 बजकर 40 मिनट की घटना है.

Advertisement

ये पूरी घटना तब हुई, जब ब्रायन न्यूयॉर्क स्थित हिल्टन होटल की तरफ बढ़ रहे थे. बताया जा रहा है कि ब्रायन उस वक्त हिल्टन होटल में एक कंपनी इन्वेस्टर मीटिंग अटेंड करने जा रहे थे. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. न्यूयॉर्क की पुलिस कमिश्नर जेसिका टिस्क ने मीडिया से बात करते हुए बताया

"ये कोई सरेआम हिंसा या शूटिंग का केस नहीं लगता. ऐसा लग रहा है कि शूटर ब्रायन का इंतजार कर रहा था."

Advertisement

कमिश्नर जेसिका ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी. उन्होंने इसे एक जघन्य अपराध बताया. साथ ही कहा कि पुलिस तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक शूटर को पकड़ न ले.

धमकी, सीसीटीवी फुटेज

इस घटना के बाद ब्रायन की पत्नी पाउलेट थॉमसन कहना है कि उनके पति को पिछले कुछ समय से धमकियां मिल रही थीं. हालांकि उनके पास डिटेल में इसकी जानकारी तो नहीं है पर उन्होंने आशंका जताई है कि ये धमकियां इंश्योरेंस के कवरेज को लेकर हो सकती हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने घटनास्थल के पास का CCTV फुटेज भी जारी किया है. फुटेज में एक व्यक्ति दिख रहा है, जिसने मास्क लगाया है. साथ ही वो फोन पर बात करते हुए आगे बढ़ रहा है. ये वीडियो सुबह 6 बजकर 30 मिनट का बताया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रही जगह और ब्रायन की हत्या की जगह के बीच लगभग 175 फुट का फासला है. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दिख रहे शख्स और पुलिस द्वारा जारी शूटर की तस्वीर काफी हद तक मेल खाती है.

Advertisement
brian thompson shooter
न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा जारी शूटर की तस्वीर (PHOTO- NYPD)
कौन थे ब्रायन?

ब्रायन थॉमसन पिछले 2 दशक से यूनाइटेड हेल्थकेयर में काम कर रहे थे. ये कंपनी अमेरिका की सबसे बड़ी हेल्थकेयर कंपनियों में से एक है. 20 साल के दौरान ब्रायन ने कंपनी में बढ़िया काम के दम पर अच्छा ग्रोथ हासिल किया. वे 2021 में इंश्योरेंस डिवीजन के चीफ एग्जीक्यूटिव बने और अभी भी इस पद पर कार्यरत थे. उनके कार्यकाल में कंपनी की भी परफॉर्मेंस बढ़िया रही. कंपनी ने 2023 में 281 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया था. ये रेवेन्यू लाखों लोगों को हेल्थ प्लान इंश्योरेंस, एम्प्लॉयर्स और सरकार के तहत आने वाले मेडिकेयर प्रोग्राम से आया था. ब्रायन के डिवीज़न में फिलहाल 14 लाख लोग काम रहे थे. ब्रायन के कार्यकाल के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 2021 में 12 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2023 में 16 बिलियन डॉलर हो गया था. 

(यह भी पढ़ें: एशिया कप की चैंपियन बनी भारतीय हॉकी टीम, फाइनल में पाकिस्तान को हराया)

ब्रायन एक बहुत ही साधारण परिवार से आते थे. उनके पिता अनाज उठाने वाली लिफ्ट के ऑपरेटर थे. बड़े पद पर पहुंचने के बाद भी उनसे मिलना और बात करना संभव था. कंपनी के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव स्टीव नेल्सन, जिन्होंने उनके साथ करीब एक दशक तक काम किया, बताते हैं, “ब्रायन हम सब में सबसे स्मार्ट व्यक्ति थे. हम उन्हें प्यार से बीटी (BT) बुलाते थे. उनकी कमी हमेशा खलेगी.” 

वीडियो: राहुल की संभल यात्रा पर बवाल, लोकसभा में ओवैसी, कंगना ने क्या पूछा?

Advertisement