उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से सांसद और मशहूर भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी के घर से करीब 5 लाख रुपये की चोरी हुई है. यह चोरी सांसद के मुंबई स्थित अंधेरी वेस्ट, शास्त्री नगर के सुंदरबन अपार्टमेंट में हुई है. चोरी का आरोपी पकड़ा गया है.
सांसद मनोज तिवारी के घर में हुई लाखों की चोरी, छह महीने बाद चोर फिर आया, इस बार पकड़ा गया
Manoj Tiwari के घर से ये पैसे बेडरूम की अलमारी से गायब हुए. इसमें से बड़ी रकम जून 2025 में चोरी हुई थी. लेकिन तब चोर की पहचान नहीं हो पाई थी. अब दिसंबर 2025 में फिर चोरी हुई, लेकिन इस बार एक तरकीब से चोर पकड़ा गया.
.webp?width=360)

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई स्थित फ्लैट में चोरी होने की शिकायत सांसद के मैनेजर प्रमोद जोगिंदर पांडे ने अंबोली थाने में दर्ज करवाई. मैनेजर ने बताया कि चोरी करने वाला सांसद तिवारी का ही एक पूर्व कर्मचारी निकला है. आरोपी की पहचान सुरेंद्र कुमार दीनानाथ शर्मा के रूप में हुई है. उसे लगभग दो साल पहले सांसद के यहां से नौकरी से निकाल दिया गया था.
अंबोली थाने से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत करने वाले प्रमोद जोगिंदर पांडे पिछले 20 सालों से मनोज तिवारी के मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि बेडरूम से कुल 5 लाख 40 हजार रुपये चोरी हुए हैं. इस रकम में से 4 लाख 40 हजार रुपये जून 2025 में ही चोरी हो गए थे. ये पैसे बेडरूम की अलमारी से गायब हुए थे. लेकिन तब चोर की पहचान नहीं हो पाई थी. इसके बाद दिसंबर 2025 में घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए.
15 जनवरी को रात के लगभग 9 बजे सीसीटीवी में अलर्ट आया. फुटेज देखने से पता चला कि पूर्व कर्मचारी सुरेंद्र कुमार घर में चोरी कर रहा है. फुटेज में ये भी दिखा कि उसके पास घर, बेडरूम से लेकर अलमारी तक की डुप्लीकेट चाबियां थीं. यही वजह थी कि वह आसानी से अंदर आ गया.
पुलिस के मुताबिक उस रात आरोपी सुरेंद्र कुमार ने 1 लाख रुपए की चोरी की. लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उस तक पहुंच गई और उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले से जुड़े सीसीटीवी आदि जब्त कर लिए हैं. साथ ही आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: खेसारी लाल ने नया वीडियो जारी कर मनोज तिवारी, रवि किशन को क्या चेतावनी दी?











.webp?width=275)
.webp?width=275)
.webp?width=275)



.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)

.webp?width=120)
.webp?width=120)