The Lallantop
Advertisement

एशिया कप की चैंपियन बनी भारतीय हॉकी टीम, फाइनल में पाकिस्तान को हराया

भारत ने Junior Asia cup hockey 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इंडियन टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5-3 से हरा दिया है.

Advertisement
Hockey, Asia cup,  IND vs PAK
जूनियर एशिया कप हॉकी के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया (फोटो: @asia_hockey)
pic
रविराज भारद्वाज
5 दिसंबर 2024 (Updated: 5 दिसंबर 2024, 07:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत की जूनियर हॉकी टीम (Indian Junior Hockey Team) ने एशिया कप 2024 (Junior Asia cup hockey 2024) का खिताब अपने नाम कर लिया है. इंडियन टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5-3 से हरा दिया है. ओमान की राजधानी मस्कट में खेले गए फाइनल मैच में भारत के अरायजीत सिंह हुंडल (Araijeet Singh Hundal) ने कमाल कर दिया. उन्होंने मैच में चार गोल दागे.

हुंडल ने मैच के चौथे, 18वें और 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया. वहीं मैच के 47वें मिनट में हुंडल ने फील्ड गोल भी दागा. भारत के लिए एक और गोल दिलराज सिंह ने मैच के 19वें मिनट में किया. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी थी.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी का धमाका, शान से सेमी-फ़ाइनल में पहुंची इंडियन क्रिकेट टीम

Araijeet Singh Hundal का कमाल

मैच की बात करें तो भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मैच के तीसरे मिनट में ही शाहिद ने फील्ड गोल कर पाकिस्तान को 1-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि अगले ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर हुंडल ने गोल कर भारत को 1-1 से बराबरी दिला दी. मैच के 18वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर हुंडल ने फिर से गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. इसके एक मिनट बाद ही दिलराज ने बेहतरीन गोल के जरिए भारत की बढ़त को 3-1 कर दिया.

यहां से पाकिस्तान ने वापसी की. सूफियान ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर लाइन को 3-2 कर दिया. जबकि 39वें मिनट में सूफियान ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को कन्वर्ट कर स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया. अंतिम क्वार्टर में भारतीय टीम ने ज्यादा अटैकिंग गेम दिखाया. जिसका फायदा उन्हें मैच के 47वें मिनट में मिला. हुंडल ने फील्ड गोल के जरिए भारत को 4-3 से बढ़त दिला दी. जबकि 54वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर हुंडल ने भारत को 5-3 से जीत दिला दी.

बताते चलें कि भारत ने इस टूर्नामेंट को पांचवीं बार अपने नाम किया है. इससे पहले भारत ने 2004, 2008, 2015 और 2023 में इस टूर्नामेंट को जीता था. जबकि कोविड महामारी के कारण यह टूर्नामेंट साल 2021 में आयोजित नहीं किया गया था.

वीडियो: ग्राउंड की सफाई और बाथरूम पर क्या बोले हरियाणा के हॉकी प्लेयर्स?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement