The Lallantop

ISIS का झंडा, हमले से पहले वीडियो... अमेरिका में ट्रक से 15 लोगों को मारने वाले शमसुद्दीन के बारे में अब ये पता चला है

New Orleans Accident: आरोपी ड्राइवर Shamsuddin Jabbar को पुलिस ने आतंकवादी बताया है. उसकी गाड़ी से दो घरेलू बम के अलावा ISIS का झंडा भी मिला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर ने हमले के बाद गाड़ी से उतरकर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद वह पुलिस गोलीबारी में मारा गया.

post-main-image
New Orleans अटैक के आरोपी को पुलिस ने आतंकवादी बताया है (फोटो: AP)

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने रौंद दिया (New Orleans Attack). आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने आतंकवादी बताया है. उसकी गाड़ी से दो घरेलू बम के अलावा ISIS का झंडा भी मिला है. इस हमले में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है और तकरीबन 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर ने हमले के बाद गाड़ी से उतरकर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद वह पुलिस गोलीबारी में मारा गया. फिलहाल FBI मामले की जांच कर रही है.

वहीं, उसी दिन डॉनल्ड ट्रंप के लास वेगास होटल के बाहर एक टेस्ला ट्रक में विस्फोट हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का कहना है कि यह एक आतंकवादी घटना हो सकती है, जिसका संबंध न्यू ऑरलियन्स ट्रक हमले से हो सकता है. फिलहाल, सुरक्षा एजेंसिया इस मामले की जांच कर रही है.

ट्रक हमले में आतंकवादी कनेक्शन!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह घटना स्थानीय समय के हिसाब से सुबह करीब 3:15 बजे फ्रेंच क्वार्टर में घटी. जहां बॉर्बन स्ट्रीट पर लोगों की भीड़ नए साल का जश्न मना रही थी. इसके बाद 42 साल के एक शख्स ने सफेद फोर्ड F-150 इलेक्ट्रिक पिकअप गाड़ी को पैदल चलने वालों के एक ग्रुप पर चढ़ा दिया. आरोपी ड्राइवर की पहचान शम्सुद्दीन जब्बार के तौर पर हुई है. घटनास्थल से लॉन्ग गन के अलावा दो घरेलू बम और ISIS का झंडा मिला है. इस पूरे मामले की जांच अब FBI आतंकवादी घटना के तौर पर कर रही है.

कौन था हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार?

FBI के मुताबिक, जब्बार टेक्सस का रहने वाला अमेरिकी नागरिक और सेना का रिटायर्ड सैनिक था. FBI ने जब्बार के बारे में दिए एक बयान में कहा कि वे इस शख्स के आतंकवादी संगठनों के साथ जुड़े होने की भूमिका के बारे में पता लगा रहे है. पुलिस का कहना है कि जब्बार ह्यूस्टन में काम करने वाला एक रियल एस्टेट एजेंट था और उसने सेना में आईटी विशेषज्ञ के रूप में काम किया था.

AP के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार, 1 जनवरी की शाम को कहा कि FBI ने हमले से कुछ घंटे पहले ड्राइवर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो की खोज की. जिसमें उसने खुद को इस्लामिक स्टेट समूह से इंस्पायर बताया. इसके अलावा उसने हत्या करने की भी इच्छा व्यक्त की. इससे चार साल पहले भी, यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जब्बार को एक चरमपंथी बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब्बार पर पहले भी छोटे-मोटे अपराधों के लिए दो मामले दर्ज थे- पहला 2002 में चोरी के लिए और दूसरा 2005 में अवैध लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने के लिए. जानकारी के मुताबिक, जब्बार ने दो बार शादी की थी. उसने 2022 में अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया था.

ट्रंप के होटल के बाहर ट्रक में विस्फोट

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 1 जनवरी को एक दूसरे हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दरअसल, डॉनल्ड ट्रंप के होटल लास वेगास होटल के बाहर एक टेस्ला ट्रक में विस्फोट हो गया.

इस हादसे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि एजेंसियां ​​इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या न्यू ऑरलियन्स ट्रक हमले और टेस्ला विस्फोट के बीच कोई संबंध है? वहीं टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक्स पर कहा कि उनकी टीम भी इस संबंध में जांच कर रही है.

‘टेस्ला में रखे बम से हुआ हादसा’

मस्क ने अपनी दूसरी पोस्ट में कहा,

“हमने अब पुष्टि की है कि विस्फोट बहुत बड़ी आतिशबाजी और/या किराए पर लिए गए साइबरट्रक के बेड में रखे बम के कारण हुआ था और इसका वाहन से कोई संबंध नहीं है.”

 

इसके बाद उन्होंने आतंकी हमले की आशंका जताई. यह भी कहा कि इसका संबंध न्यू ऑरलियन्स वाली घटना से हो सकता है.

CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक में मौजूद विस्फोटकों में न केवल पटाखे, बल्कि गैस टैंक और कैम्पिंग ईंधन भी शामिल थे. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी तरह के आतंकवादी कनेक्शन की पुष्टि नहीं की गई है. दोनों मामलों की जांच चल रही है.

वीडियो: Jammu Kashmir Elections 2024: पूर्व मिलिटेंट ने आतंकवाद को लेकर कैमरे पर क्या बताया?