2022 में Sony Pictures India ने भारत के पहले सुपरहीरो Shaktimaan पर फिल्म अनाउंस की थी. तभी से ये चर्चा शुरू हो गई कि इसमें लीड रोल कौन प्ले करेगा. टीवी सीरीज में ओरिजिनल शक्तिमान का किरदार Mukesh Khanna ने निभाया था. मगर फिल्मी वर्जन के लिए नए नामों पर चर्चा हुई. पहले Ranveer Singh का नाम सामने आया. फिर सिलसिलेवार ढंग से Shah Rukh Khan, Akshay Kumar और Tiger Shroff के नामों पर भी चर्चा हुई. मगर कुछ फाइनल नहीं हो सका. और फिल्म पिछले चार सालों से अटकी हुई है. चूंकी ‘शक्तिमान’ मुकेश खन्ना के दिमाग की उपज थी, इसलिए इस किरदार के राइट्स भी उनके ही पास हैं. मुकेश के साथ एक्टर्स के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है. रणवीर इस फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित थे. वो मुकेश खन्ना के ऑफिस भी गए. मगर मुकेश नहीं माने. अब खबर ये आ रही है कि मुकेश खन्ना खुद शक्तिमान के किरदार में लौटेंगे. मगर ये वापसी किसी फिल्म या टीवी शो के लिए नहीं, बल्कि एक ऑडियो सीरीज के लिए है.
मुकेश खन्ना एक बार फिर 'शक्तिमान' लेकर आ रहे हैं, मगर इसमें एक खेल है
शक्तिमान का कल्चरल इम्पैक्ट काफी ज्यादा रहा है. इसलिए अब मुकेश खन्ना खुद दोबारा इस किरदार में वापसी करने जा रहे हैं.

शक्तिमान के किरदार में मुकेश की ये वापसी पॉकेट FM की ऑडियो सीरीज 'शक्तिमान' में हो रही है. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
"शक्तिमान केवल एक शो नहीं, बल्कि लाखों लोगों के दिलों में बसा एक इमोशन है. मैं इस चर्चित सुपरहीरो की आवाज बनकर वापसी करने और नई पीढ़ी से जुड़ने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. ये प्लेटफॉर्म एक बढ़िया मौका है, जिससे हम शक्तिमान की अच्छाई, ताकत और सुपरपावर को नए किस्सों के ज़रिए आज के युवाओं तक पहुंचा सकते हैं. वो भी ऐसे अंदाज में जो उन्हें पसंद आए!"
इस ऑडियो सीरीज के लिए पॉकेट FM ने मुकेश के प्रोडक्शन हाउस भीष्म इंटरनेशनल के साथ पार्टनरशिप की है. इस पर बात करते हुए पॉकेट एंटेरटेनमेंट के CEO रोहन नायक ने कहा,
"शक्तिमान को ऑडियो के ज़रिए लाना हमारे लिए गर्व की बात है. ये इस बात की मिसाल है कि कैसे एक टाइमलेस लेगेसी को मॉडर्न स्टोरीटेलिंग से जोड़ा जा सकता है. मुकेश खन्ना के साथ मिलकर भारत के सबसे आइकॉनिक सुपरहीरो को वापस लाना एक नोस्टैल्जिया नहीं, बल्कि उससे कहीं बढ़कर है."
1997 में टीवी पर प्रीमियर हुई 'शक्तिमान' एक ऐसी टीवी सीरीज है, जिसने लाखों बच्चों को मोरल साइंस का पाठ पढ़ाया है. दिनकर जानी के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को मुकेश खन्ना ने प्रोड्यूस किया था. वही इसके लीड एक्टर भी थे. 450 एपिसोड की इस सीरीज में मुकेश के अलावा वैष्णवी महंत, किट्टू किडवानी, सुरेन्द्र पाल और टॉम ऑल्टर ने भी काम किया था.
वीडियो: अब कपिल शर्मा पर क्यों भड़के मुकेश खन्ना?