The Lallantop

सरपंची जीतकर 20 लाख में ठेके पर दे दी, स्टाम्प पर लिखवाया- हर काम में भी मिले 5 परसेंट

Madhya pradesh के गुना में एक सरपंच ने पंचायत को ठेके पर दे दिया. सरपंच ने बाकायदा इसके लिए एक एग्रीमेंट किया. क्या है ये पूरी कहानी? आइए जानते हैं.

Advertisement
post-main-image
ये घटना गुना की करोद पंचायत की है. (एक्स)

मध्य प्रदेश के गुना जिले में भ्रष्टाचार का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक सरपंच ने ग्राम पंचायत को ही ‘ठेके’ पर चढ़ा दिया. इसके लिए बाकायदा 100 रुपये के स्टाम्प पर एग्रीमेंट कराया गया. ठेका लेने वाले ने सरपंच का 20 लाख का कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी ली. साथ ही पंचायत में होने वाले विकास के कामों में पांच प्रतिशत कमीशन देने की भी गारंटी दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गजबै मामला है ये तो…

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक पंचायत है करोद. यहां सरपंच का पद महिला के लिए आरक्षित है. लक्ष्मी बाई इस सीट से सरपंच चुनी गई थीं. उनके पति शंकर सिंह गौड़ ने चुनाव लड़ने के लिए गांव के ही हेमराज सिंह धाकड़ से 20 लाख रुपये उधार लिए थे. इस लोन के गारंटर थे पंच रणवीर सिंह कुशवाह. 

28 नवंबर 2022 को 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर एक एग्रीमेंट साइन किया गया. इस एग्रीमेंट पर लक्ष्मी बाई, उनके पति शंकर सिंह, रणवीर सिंह कुशवाह और रविंद्र सिंह के सिग्नेचर थे. इस एग्रीमेंट में साफ-साफ लिखा था, 

Advertisement

चुनाव जीतने के बाद पंचायत में होने वाले विकास के कामों का 5 प्रतिशत कमीशन सरपंच लक्ष्मी बाई को मिलेगा. रणवीर सिंह कुशवाह को सरपंच प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा. 20 लाख रुपये का लोन चुकाने के लिए सरकारी फंड का उपयोग किया जाएगा.

लोन की गारंटी के तौर पर 20 लाख रुपये का चेक हेमराज सिंह धाकड़ के पास रखा गया. इतना ही नहीं पंचायत की चेक बुक, आधिकारिक सील और दूसरे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को भी हेमराज सिंह के पास गिरवी रख दिया गया.

Advertisement
बात बाहर आई तो क्या हुआ?

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद गुना जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से मामले की जांच की. और उसके बाद इस मामले में एक्शन भी लिया है. कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि पंचायत अधिनियम की धारा 40 के तहत महिला सरपंच को उनके पद से हटा दिया गया है.

वहीं पंच रणवीर सिंह कुशवाह के खिलाफ गुना जिले के कैंट थाने में FIR दर्ज की गई है. थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि रणवीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा (8) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

वीडियो: मध्य प्रदेश का वीडियो वायरल, चपरासी से ही चेक करवा दी आंसर शीट

Advertisement