CSK के कप्तान (MS Dhoni). IPL 2025 में बहुत स्ट्रगल करते नजर आए हैं. अब तक 13 मैच में वह 195 रन ही बना सके हैं. स्ट्राइक रेट से लेकर दौड़ने में दिख रही समस्या किसी से छिपी नहीं है. और जीत हार पर तो कोच स्टीफन फ्लेमिंग ही बहुत कुछ बोल चुके हैं. अब लौटते हैं धोनी पर. एक समय स्पिनरों को भूत बना देने वाले धोनी अब उनके खिलाफ सिंगल लेने के लिए भी स्ट्रगल कर रहे हैं. इसे लेकर एक्स क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने धोनी को गंदा सुना दिया है. उन्होंने धोनी से अपील की है कि वह मानें कि अब उनसे बैटिंग नहीं हो पा रही है. और इस सीजन के बाद अपने रोल पर विचार करें. क्योंकि उनकी इस हालत का खामियाजा CSK उठा रही है.
'धोनी के तो घुटने भी जवाब दे चुके', माही के लिए बहुत कड़वा बोल गए श्रीकांत
IPL 2025 में CSK के कप्तान MS Dhoni बहुत स्ट्रगल करते नजर आए हैं. श्रीकांत ने धोनी को लेकर कहा कि अगर उनसे बैटिंग नहीं हो रही है तो इसे स्वीकार करें और चले जाएं. यह एक ऐसा फैसला है जिसे केवल धोनी ही ले सकते हैं.

अपने YouTube चैनल पर श्रीकांत ने धोनी से CSK के लिए और मुश्किलें न बढ़ाने व रियलिटी को स्वीकार करने को कहा. 1983 विश्व कप विजेता खिलाड़ी चाहते हैं कि 43 वर्षीय धोनी अपनी फिटनेस को देखते हुए भविष्य पर फैसला लें. उन्होंने कहा,
धोनी की उम्र बढ़ रही है. आप उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते. लेकिन, साथ ही वह टीम के लिए मुश्किलें नहीं बढ़ा सकते. अगर आपसे बैटिंग नहीं हो रही है तो इसे स्वीकार करें और चले जाएं. यह एक ऐसा फैसला है जिसे केवल धोनी ही ले सकते हैं. क्या वह अगले सीजन खेलना जारी रखेंगे? अगर वह जारी रखते हैं तो उनका रोल क्या होगा? कैप्टन, विकेटकीपर या फिनिशर? ईमानदारी से कहूं तो, उनकी रिफ्लेक्स कम हो गई है. उनके घुटने शायद जवाब दे चुके हैं. उनकी फिटनेस, रिफ्लेक्स लेवल, सब कुछ समय के साथ कम होगा ही. और इसके अलावा, शीर्ष क्रम फ्लॉप हो रहा है.
ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस के मैच से पहले बदला IPL का बड़ा नियम, KKR को ऐसा चुभा कि विरोध कर दिया
श्रीकांत ने आगे कहा कि धोनी अपनी पुरानी शैली को नहीं दोहरा पा रहे हैं. इसने चेन्नई को बहुत प्रभावित किया है. यही कारण है कि CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी. श्रीकांत ने कहा,
आज CSK के साथ समस्या यह है कि धोनी अपने खेल को दोहराने में सक्षम नहीं हैं. स्पिनर उन्हें रन नहीं बनाने दे रहे हैं. एक समय था जब स्पिनर उनके खिलाफ बॉलिंग करने से डरते थे. ईमानदारी से कहूं तो वह बहुत स्ट्रगल कर रहे हैं.
दरअसल, RR के खिलाफ CSK को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ये इस सीजन टीम की 10वीं हार थी. इस दौरान CSK के कैप्टन एम एस धोनी काफी संघर्ष करते नजर आए. टीम को शीर्षक्रम से ठोस शुरुआत मिलने के बावजूद अंत में धोनी की स्लो बैटिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा. CSK एक समय 16 ओवर में 160 रन बना चुकी थी. लेकिन, अंत के 4 ओवरों में टीम 27 रन ही बटोर सकी. इस दौरान धोनी 17 बॉल्स में सिर्फ 16 रन ही बना सके. CSK अपना अंतिम लीग मैच गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 25 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी.
वीडियो: IPL दोबारा शुरु लेकिन भारत छोड़ गए खिलाड़ियों का क्या? BCCI ने क्या कहा?