The Lallantop
Logo

गंदा पानी, बिल्डिंग में गेट नहीं... इस राज्य के फिल्म इंस्टिट्यूट छात्र प्रोटेस्ट पर उतरे

FTI AP students protest: छात्रों का कहना है कि संस्थान में पीने को साफ़ पानी नहीं है. घंटों तक बिजली नहीं रहती है. क्लासरूम फंक्शनल नहीं हैं. फिल्म इंस्टिट्यूट है मगर यहां न स्टेज है. न स्टूडियो है.

अरुणाचल प्रदेश फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के छात्र प्रोटेस्ट पर उतरे हुए हैं. उनका आरोप है कि संस्थान में पीने का साफ़ पानी नहीं है. 2024 से वो इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखिए वीडियो.